देहलीगेट पर अप्सरा टेंट का स्वागत द्वार रहा अव्वल
दीपावली स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता 2024 का परिणाम घोषित
उदयपुर 5 नवंबर 2024। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन की पहल एवं नगर निगम उदयपुर व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली महापर्व के अवसर पर स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रतियोगिता के निर्णय हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मूल्यांकन कर परिणाम जारी किया गया। प्रतियोगिता में 2 श्रेणियों के तहत कुल 22 टेंट व्यवसायियों द्वारा भाग लिया गया एवं उत्कृष्ट सजावट की गयी। इस प्रक्रिया में प्रथम श्रेणी के तहत पुलिस कंट्रोल रुम देहली गेट पर सजे अप्सरा टेंट हाउस को 100 में से 91.5 अंक के साथ प्रथम, ज्योति स्टोर देहलीगेट गेट के पास राजकमल टेंट हाउस को 83.5 अंक के साथ द्वितीय डेकोर प्लानर द्वारा की गई सजावट को 72.75 अंक के साथ तृतीय स्थान प्रदान किया गया एवं आरके सर्कल पर श्रीनाथ टेंट एंड डेकोरेटर्स 70.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।
द्वितीय श्रेणी के तहत बलीचा में मोहित टेंट को 80 में से 47.25 अंक के साथ प्रथम स्थान, मेवाड़ सर्कल 100 फीट रोड पर नाकोडा टेंट एंड डेकोरेटर्स को 44.25 अंक के साथ द्वितीय स्थान, सेक्टर 5 सेटेलाईट पर संतोषी टेंट हाउस को 41.75 अंक के साथ तृतीय स्थान प्रदान किया गया। समस्त प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता हेतु नगर निगम के माध्यम से प्रथम श्रेणी में तीन पुरूस्कारों में प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार तृतीय को 51 हजार तथा द्वितीय श्रेणी में तीन पुरूस्कारों में प्रथम को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय को 15 हजार एवं शेष समस्त प्रतिभागियों को 10 हजार का सांत्वना पुरूस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता के निर्णय हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला परिषद के सीईओ हेमेन्द्र नागर, भू-प्रबंधक अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा व सीडीईओ महेन्द्र सिंह बडाला के नेतृत्व में 4 दल गठित किये गये, जिनके द्वारा स्वागत द्वारों का अवलोकन किया गया। स्वागत द्वार के आकार का अंकभार 20, सजावट का अंकभार 40 एंव नवाचार का अंकभार 20 के दृष्टिकोण से अंक प्रदान किये गये साथ ही आमजन द्वारा आनलाइन गुगल फॉर्म लिंक के माध्यम से श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रशासन के निर्णय में जनता की राय को 20 का अंकभार दिया गया।