पैंथर से भयभीत क्षेत्रवासियो ने वन विभाग की बॉउंड्री पर फेंसिंग की मांग की
ADM सिटी और वन विभाग को ज्ञापन दिया
उदयपुर 4 मार्च 2024। शहर के नीमचखेड़ा परशुराम कॉलोनी में 1 मार्च 2024 की की रात 10 बजे पेंथर ने घर मालिक के सामने पालतू श्वान को अपना शिकार बनाने के बाद नीमच खेड़ा परशुराम कॉलोनी के क्षेत्रवासियों ने वन विभाग की बॉउंड्री पर फेंसिंग की मांग करते हुए ADM सिटी और वन विभाग को ज्ञापन दिया।
क्षेत्रवासी हुसैनी दाहोद ने बताया कि इस घटना के बाद बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की घटना यहाँ आये दिन होती है लेकिन वन विभाग की टीम यहाँ कोई ठोस कदम उठाती है न सहायता देती है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछली रात यहाँ पालतू श्वान को पेंथर ने अपना शिकार बनाया जिससे लोगो में भय और आक्रोश बना हुआ है। आये दिन यहाँ पेंथर आते हे और अपना शिकार पालतू जानवरो को बना रहे है। इस इलाके में पूर्व में भी कई बार पैंथर सीसीटीवी में भी कैद हुए है लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई करवाई नहीं की गई। क्षेत्रवासियों ने मिलकर वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी और उचित समाधान करने की आवाज़ उठाई।
क्षेत्रवासियों की शिकायत पर वन विभाग की अधिकरियों ने समस्या के उचित समाधान का आश्वासन दिया है।