{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सूरजपोल इलाके के मयूर होटल में पास गली में बदबू से परेशान क्षेत्रवासी

मॉनसून में तो हालत और भी बद्तर हो जाती है जब नाली ओवरफ्लो हो जाती है
 

उदयपुर नगर निगम द्वारा एक तरफ जहां सडकों को अतिक्रमण से मुक्त करने की कवायद जोरों शोरों से की जा रही है तो वही शहर के कुछ अंदरूनी हिस्से ऐसे भी है जो सडकों पर हो रहे गड्डों, कचरे के ढेरों और सड़कों पर रिसने वाले गंदे पानी और और उस से आने वाली असहनीय बदबू से परेशान है, और कुछ जगह तो हालत ऐसी है की लोगों का अपने ही घरों में साँस ले पाना दुश्वार हो रहा है, साथ ही बुजुर्गों और बच्चों सेहत पर भी संकट मंडरा रहा है। 

इसको लेकर जहाँ जन प्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाई जा रही है, युवा नेताओं द्वारा अनूठे अंदाज में सड़कों पर थैंक यु निगम लिखकर विरोध दर्ज करवाए जा रहे है लेकिन इस बीच शहर को इंतेजांर है सुधार का। 

ऐसी ही एक घटना शहर के सूरजपोल इलाके के मयूर होटल में पास एक संकरी गली से भी सामने आई है जहाँ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच कुछ लोगों के घर भी मौजूद है जहाँ वह परिवार के साथ रहते है, ऐसी ही एक संकरी गली में ट्विंकल का कहना है की पिछले कुछ सालों से उनके घर के बाहर बनी नाली का पानी रिस्ता है और सड़क पर आ जाता है, इस गंदे पानी से पूरी गली में बदबू रहती है और उनके घर में भी दिन भर बदबू आती रहती है जिस से यहां रहने वाले बुजुर्ग और बच्चों  को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना की मॉनसून में तो हालत और भी बद्तर हो जाती है जब नाली ओवरफ्लो हो जाती है और उसका पानी पूरी गली में फ़ैल जाता है, जिस से उन्हें घर के अंदर-बाहर आने जाने में भी परेशानी होती है। 

ट्विंकल का कहना है की उनकी इस लंबित समस्या को लेकर उन्होंने और क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम को अवगत करवाया और पत्र भी लिखे, ज्ञापन भी दिए लेकिन 2020 से अब अब तक निगम के अधिकारीयों द्वारा कथित रूप से सिर्फ आश्वासन ही दिए गए है और आज भी गली की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और उन्हे और आस पास के लोगों को बदबू के बीच ही जीवन गुजारना पड़ रहा है।