{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले के इंतजाम पूरे  

24 और 25 जुलाई को  कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा
 

उदयपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या का मेला 24 और 25 जुलाई 2025 को फतहसागर की पाल एवं सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं के आने की संभावना है। 25 जुलाई को यह मेला केवल महिलाओं के लिए आयोजित किया जाएगा।

मेले में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष योजना तैयार की गई है। ताकि पैदल आने वाले मेलार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स, पोस्टर, डायवर्जन साइन आदि लगाकर सूचना दी जाएगी।

24 और 25 जुलाई को निम्न मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा:

1. पहाड़ी बस स्टैंड से सहेलियों की बाड़ी की ओर 2. फतहपुरा चौक से सहेलियों की बाड़ी की ओर 3. अरावली वाटिका से काला किवाड़, फतहसागर व यूआईटी तक 4. देवाली तिराहा से फतहसागर पाल पर 5. आयुर्वेदिक चौराहा से काला किवाड़, शिक्षा भवन व चेतक सर्कल की ओर 6. शिक्षा भवन व बैलव मार्गी से रेलवे कॉलोनी व यूआईटी चौराहा की ओर 7. रानी रोड बाया देवाली से फतहपुरा तक एवं महाकालेश्वर से आयुर्वेदिक चौराहा, अम्बावगढ़ तक बसों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मेले में आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:

1. फतहपुरा चौक की ओर से मेले में आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग पुलिस चौकी से सहेलियों की बाड़ी की ओर दीवार के सहारे की जाएगी 2. लवकुश स्टेडियम के पास एवं आकाशवाणी की गली 3. स्वरूप सागर की पाल, होमगार्ड ऑफिस के पास 4. पंचवटी चौराहा 5. निंबू माता पार्किंग 6. नाथद्वारा की ओर से आने वाले सभी वाहन सेलीब्रेशन मॉल के पास लिंक रोड एवं 100 फीट रोड के किनारे पार्क करेंगे।

यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:

1. झाड़ोल-मल्लातलाई मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहन आयुर्वेदिक चौराहा से स्वरूप सागर की ओर जाने वाले मार्ग से अरावली वाटिका, शिक्षा भवन चौराहा होते हुए हाथीपोल से गुजरेंगे 2. बड़ी की ओर से आने वाले वाहन गौरव प्रताप केंद्र से बड़ी गांव साइफन होते हुए फतहपुरा चौक पहुंचेंगे, वापस जाने के लिए देवाली नहर से होकर जाएंगे 3. बड़ी गांव की ओर से आने वाली बसें साइफन तक आ सकेंगी 4. झाड़ोल की ओर से आने वाली रोडवेज बसें अम्बा खेड़ा से काया हाईवे होते हुए आगे जाएंगी 5. मेले में झाड़ोल की ओर से आने वाली निजी कार एवं बसें, आकाशवाणी के पास पार्क की जाएंगी उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।