अर्थ डायग्नोस्टिक सेंटर की यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जश्न
अर्थ की गुणवत्ता को भारतीय क्वालिटी काउंसिल से मान्यता प्राप्त है
उदयपुर 17 जनवरी 2025। शहर के प्रतिष्ठित अर्थ डायग्नोस्टिक सेंटर की सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाई गयी। अर्थ के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह ने बताया कि 1999 में डॉक्टर राजेंद्र कच्छावा के साथ उदयपुर में डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना की गई। निरंतर उत्कृष्ट क्वालिटी, आधुनिक तकनीक तथा उच्च कस्टमर केयर द्वारा यह सेंटर जल्द ही उदयपुर का नंबर वन डायग्नोस्टिक सेंटर बन गया।
मात्र 8 लोगों से शुरुआत कर अभी लगभग 200 कार्मिको के स्टाफ के साथ यह एक सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेंटर के रूप में पहचान बनाई। अभी तक एक करोड़ से ऊपर सफलता पूर्वक डायग्नोस्टिक टेस्ट किये जा चुके है।
अर्थ की गुणवत्ता को भारतीय क्वालिटी काउंसिल से मान्यता प्राप्त होने के साथ विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए जिसमे राजस्थान के मुख्यमंत्री , राज्यपाल तथा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए अवार्ड उल्लेखनीय है। कुछ वर्षो पूर्व अर्थ में स्किन सेंटर तथा जिम भी स्थापित कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना साख का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर कई समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं डॉक्टर ने उपस्थित हुए एवं केंद्र की कामयाबी के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष अफजाल अंसारी, राष्ट्रीय मंच के आबिद शेख, समाजसेवी जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि अर्थ डायग्नोस्टिक सेंटर ने अपना नाम उदयपुर में ही नहीं बल्कि राजस्थान में एक अग्रणी रूप से स्थापित किया है।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर खुर्शीद अहमद, प्रवीण शर्मा एवं धन्यवाद की रस्म सत्येंद्र सिंह पवार ने पूरी की तथा सेंटर की सेवा, गुणवत्ता और निष्ठा के लिए संकल्प लिया।