पूर्व सांसद महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा का शव लाइब्रेरी में मिला
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका
उदयपुर 14 जून 2025। सलूंबर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा (40) शनिवार 14 जून 2025 को सुबह शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित एक लाइब्रेरी में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आशीष भगोरा जय अंबे डेयरी के ऊपर 24 घंटे संचालित एक लाइब्रेरी का संचालन करते थे। शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे छात्र अध्ययन के लिए पहुंचे तो उन्होंने आशीष को फर्श पर मृत अवस्था में पाया। छत के कुंदे से गमछे का एक टुकड़ा लटकता हुआ मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या की।
घटना की सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारण का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और भाजपा नेता प्रमोद सामर मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि आशीष पढ़ाई में होनहार था और उसने जनजाति क्षेत्र में कई रचनात्मक कार्य किए।