{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आधा दिन बंद रहा अश्विनी  बाजार

अश्विनी बाजार व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2025। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आमजन खासा आक्रोषित है। इसी कड़ी में उदयपुर का अश्विनी बाजार शनिवार को आधे दिन तक बंद रखा गया। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने बताया कि आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग और मृतक पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि देने हेतु बंद रखा गया जिसमें सभी व्यापारियों का सहयोग रहा। 

अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत में बताया कि जिस बर्बरता से हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे संपूर्ण भारतवासी दुखी हैं और अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में अश्वनी बाजार व्यापार संघ के सभी व्यापारी मिलकर शनिवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 तक बंद रखा और मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अश्विनी बाजार व्यापार संघ के सचिव अनीस मियांजी ने बताया कि सभी व्यापारी दंडपोल स्थित हनुमान मंदिर के बाहर जमा हुए जहां मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ। 

अश्विनी बाजार व्यापार संघ के सभी सदस्यों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है और स्वेच्छा से बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस बंद के मार्फत केंद्र सरकार तक आवाज पहुंचने की कोशिश की गई और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो साथ ही आतंक को पनपा रहे देश पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ा रुख सरकार अपनाए, यह मांग की गई।