Chittorgarh: 1 ASI तथा 2 कांस्टेबल निलंबित
लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण के चलते किया गया निलंबन
Sep 26, 2024, 11:37 IST
चित्तौड़गढ़ 26 सितंबर 2024। कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण के चलते थाना जावदा पर पदस्थापित एक एएसआई तथा दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया।
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस थाना जावदा पर पदस्थापित एएसआई त्रिभुवन सिंह तथा कांस्टेबल सतीश एवं सुरेश द्वारा जिम्मे के कर्तव्य का समुचित निर्वहन नहीं कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण होने की सूचना पर विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाकर मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ पर किया एवं मामले की जांच के निर्देश दिए।