आसींद पटवारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही और अनियमितताओं के कारण निलंबित

 
281 driving licenses suspended in Udaipur

भीलवाड़ा 1 अक्टूबर 2024। राजस्व रिकॉर्ड की सुरक्षा और कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही और अनियमितताओं के कारण आसीन्द पटवारी प्रहलाद सिंह तहसील आसीन्द के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई हैं। 

इस हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता ने आसीन्द पटवारी प्रहलाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला कलक्टर ने राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया। निलंबन काल में प्रहलाद सिंह का मुख्यालय जिला कलक्टर कार्यालय, भीलवाड़ा के भू-अभिलेख अनुभाग में रहेगा।