असम के राज्यपाल ने किया सूरजपोल पार्किंग का उद्घाटन
साथ ही राज्यपाल की गाड़ी पजल पार्किंग मैं लगा कर विधिवत शुभारंभ किया
उदयपुर 19 अप्रैल 2023। शहर के सूरजपोल चौराहे स्थित तांगा स्टैंड पर बनी 6.1 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 6 मंजिला पजल पार्किंग का आज असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि उदयपुर की पहली सरकारी हाई टेक पार्किंग जिसमें एक समय में 86 चोपहिया वाहनों को किया पार्क किया जा सकता है वहीं प्रत्येक मंजिल पर 14 से 15 वाहन पार्क किए जा सकते हैं । गुलाबचंद कटारिया ने बटन दबाकर इस पार्किंग का शुभारंभ किया। साथ ही राज्यपाल की गाड़ी पजल पार्किंग मैं लगा कर विधिवत शुभारंभ किया।
कटारिया ने कहा कि इस पार्किंग के लिए एक बार लड़ाई भी लड़ी है साथ ही ऐसे अच्छे कामों में कई लोग अपनी टांग अड़ा कर स्टे लगा देते हैं इस बार जीत मिली और आम लोगों को इस पार्किंग से बड़ी राहत मिलेगी वहीं उदयपुर में जो व्यापारी है वह अपनी कारों को यहाँ पार्क कर सकते हैं जिससे कि बाजारों में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भीड़ भाड़ नहीं रहेगी साथ ही सुचारू रूप से व्यवसाय भी चल पाएगा।