{"vars":{"id": "74416:2859"}}

असम के राज्यपाल महावीर स्वाध्याय में दो नवनिर्मित भवनों का कल करेंगे उद्घाटन

साधु- साध्वियों के लिए के लिए 2 करोड से निर्मित भवन का होगा उद्घाटन
 

उदयपुर 13 मई 2023 । महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति अंबामाता में रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया दो नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। 

समिति के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र कोठारी ने बताया कि समिति में नवनिर्मित कोठारी श्री पान स्वाध्याय भवन एवं हड़पावत नजरबाई जी दाड़म चन्द जी स्वाध्याय भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही भामाशाह सम्मान भी किया जाएगा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मध्यप्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी होंगे।

साधु- साध्वियों के लिए के लिए 2 करोड से निर्मित भवन का होगा उद्घाटन

महावीर स्वाध्याय एवं साधना समिति में जैन साधु- साध्वियों के लिए दो करोड़ से निर्मित भवन का असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया उदघाटन करेंगे। भवन को साधु- साध्वियों के धार्मिक आचरण के अनुरूप तैयार किया गया है। भवन को वुड फ्लोरिंग सहित धार्मिक मान्यता के अनुसार तैयार किया गया है।