×

खनन माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर जानलेवा हमला 

विभाग की टीम को भागकर बचाई जान 

 

बजरी खनन और परिवहन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी बजरी माफिया अपने मंसूबों में कामयाब रहते हैं। उदयपुर ज़िले में धड़ल्ले से बजरी का परिवहन किया जा रहा हैं। आज बजरी माफियाओं ने खान और खनिज विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। 

जानकारी के अनुसार विभाग का कहना है कि कई समय से शिकायत मिल रही थी कि सराड़ा इलाके के हरीला तालाब में अवैध मिट्टी के खनन करके दोहन किया जा रहा हैं। शिकायत मिलने के बाद देर रात विभाग ने कार्रवाई के लिए बोलेरो में बॉर्डर होमगार्ड समेत दो कर्मचारी वहां पहुंचे। जैसे ही वहां टीम पहुंची तो 5 जेसीबी अवैध खनन तालाब में कर रही थी। 

टीम को देखकर खनन माफिया मौके से जेसीबी लेकर जंगलों की तरफ भाग गए। लेकिन कुछ समय बाद खनन माफिया मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और विभाग की बोलेरो जीप पर माफियाओं ने पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे फूट गए। इस दौरान विभाग की टीम ने भागकर जान बचाई।