सलूंबर में गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने की कोशिश
पथराव से माहौल गरमाया, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सलूंबर 14 अप्रैल 2025 । ज़िले के बाइपास रोड पर रविवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बांसवाड़ा रोड पर गणेश मंदिर के आगे इन वाहनों पर पथराव भी किया गया, जिससे एक गाड़ी के शीशे टूट गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सलूंबर एएसपी बनवारीलाल मीणा, चौकी प्रभारी मनोहर सिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालात पर नियंत्रण किया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि गाड़ियों में लदा गोवंश मेले से खरीदा गया था और वैध कागज़ात के साथ ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था।
हालांकि, हिंदू जागरण मंच के शंकरलाल भोई, पार्षद धर्मेंद्र शर्मा सहित कई प्रतिनिधि प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज़ दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गो-तस्करी को नजरअंदाज कर रही है।
पुलिस का कहना है कि वायरल मैसेज में 70 गाड़ियों का ज़िक्र था, जबकि मौके पर करीब 30 गाड़ियां ही पाई गईं। इन गाड़ियों को पुलिस ने अलग-अलग जत्थों में पेट्रोलिंग देकर रवाना किया।
इससे पहले उदयपुर में ही कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरी गाड़ियों का पीछा शुरू कर दिया था। कीर की चौकी से लेकर बंबोरा होते हुए सलूंबर बाइपास तक इन वाहनों का पीछा किया गया। कार्यकर्ताओं के वहां एकत्र होने के बाद उन्होंने काफिले को रोकने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाइश कर स्थिति को शांत किया।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।