Auto Rickshaw Ambulance के ड्राइवर ने दिखाई इंसानियत, घायल को पहुंचाया हॉस्पिटल

शहर मे सक्रिय रहकर देते हैं नि:शुल्क सेवा 
 
injured

उदयपुर - शहर की एकता ऑटो रिक्शा सोसाइटी द्वारा संचालित ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस के सदस्य ऑटो रिक्शा चालक फरमान रजा और उनके साथी अब्दुल रउफ ने इंसानियत का परिचय देते हुए शहर के व्यक्ति को हॉस्पिटल तक सर्किल से शिक्षा भवन सर्किल की तरफ जाने वाली सड़क पर एक घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचा वक्त रहते उसका इलाज करवाया। 

ऑटो रिक्शा चालक फरमान ने बताया की सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर मल्लातलाई से सिटी रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा ले कर निकले थे,जैसे ही वह शिक्षा भवन चौराहे से चेतक सर्किल जाने वाली सड़क पर पहुंचे की उन्होंने देखा की एक व्यक्ति को रोंग साइड से आने वाले एक मोटरसाइकल सवार ने टक्कर मार दी, जिस पर फरमान व रउफ दोनों घायल व्यक्ति के पास पहुंचे, उसे उठाकर ऑटो रिक्शा में डाला और एम् बी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पहुँचाया। घटना के दौरान पीड़ित के पैर पर चोट आई थी और खून निकल रहा था। 

फरमान ने बताया की हॉस्पिटल पहुंचे के काफी देर बाद तक वहां कोई डॉक्टर पीड़ित को देखने नहीं पहुंचा था। हालाँकि कुछ देर इंतजार करने के बाद डॉक्टर पहुंचा और इलाज शुरू किया, जिसके बाद फरमान हॉस्पिटल से रवाना हो गए। उनका कहना था की इस दौरान पीड़ित को टक्कर मरने वाला व्यक्ति भी हॉस्पिटल पहुँच गया था। 

फरमान के मुताबिक एकता ऑटो सोसाइटी उदयपुर द्वारा शहर में जीवन रक्षक ऑटो एंब्यूलेंस की निःशुल्क सेवा दी जाती है। इस सेवा से कई ऑटोरिक्शा चालक जुड़े हुए है और शहर में कही भी कोई सड़क दुर्घटना मे लोगों की मदद करते है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाते है जिसका घायल या उनके परिजनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।