×

गौवंश को लम्पी से बचाने के लिए आयुर्वेदिक तेल का निर्माण

बुलेट भाई ने आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर शोभालाल औदीच्य के तत्वाधान में 15 आयुर्वेदिक औषधियों से बनाकर एक तेल का निर्माण किया है

 

देश भर में लम्पी वायरस के चलते गौ माता के जीवन पर कहर बरपा गया है उसी के चलते गौवंश को बचाने के लिए जहां सरकारी महकमें अपने प्रयासों के तहत कई योजनाएं चलाकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं वही गौ रक्षक सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठन बी अपने अपने स्तर पर गौवंश को बचाने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

जहां इन संगठनों के द्वारा आयुर्वेदिक लड्डू और औषधियों के माध्यम से गौवंश को बचाने का प्रयास किया गया। उसी कड़ी में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता बुलेट भाई ने आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर शोभालाल औदीच्य के तत्वाधान में 15 आयुर्वेदिक औषधियों से बनाकर एक तेल का निर्माण किया है। 

जांच के तहत लम्पी वायरस से ग्रसित गायों पर लगाकर राहत प्राप्त करने को महसूस करने के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के द्वारा आम जनता से अपील करवा कर लम्पी वायरस से ग्रसित गौ माता को बचाने के लिए कहा गया।  

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं के संगठन के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे डॉक्टर शोभालाल औदीच्य ने बताया की शास्त्रों के अनुरूप अगर सृष्टि में गौवंश नहीं रहा तो सृष्टि की भी कल्पना नहीं की जा सकती है।