×

बड़ा मदार छलका, सीसारमा का वेग कम पड़ा

बड़ा मदार का पानी पहुँचता है फतेहसागर में

 

उदयपुर 13 सितंबर 2021। जिले में चल रहा पिछले तीन चार दिनो से मानसून का दौर कल रविवार को थोड़ा कमज़ोर रहा। वहीँ तीन चार दिन से केचमेंट क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से आज सुबह सोमवार को बड़ा मदार तालाब लबालब होकर छलक गया। जिसका पानी थूर की पाल, चिकलवास और मदर लिंक नहर के ज़रिये फतहसागर में पहुंचेगा।   

पिछोला को भरने वाली सीसारमा नदी का वेग दो फिट से घटकर डेढ़ फिट रह गया है। जिससे पिछोला झील में पानी की आवक की रफ़्तार कम पड़ी है वहीँ बड़ा मदार छलकने से फतेहसागर के भरने की उम्मीद जाग गई है। जबकि 21 फीट की भराव क्षमता वाले छोटा मदार में अब तक 15 फीट पानी ही है।  

सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार को उदयसागर में 13 मिलीमीटर, कोटड़ा में 10 मिलीमीटर, उदयपुर और गोगुन्दा में 3-3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।