उदयपुर में बनेगा बागेश्वर धाम का मंदिर
बड़ी गांव स्थित ग्रेटर कैलाश नगर में महेंद्र वैष्णव की ओर से इस मंदिर को बनवाया जा रहा है
Oct 31, 2023, 13:15 IST
उदयपुर 31 अक्टूबर 2023 । बागेश्वर धाम का झीलों की नगरी उदयपुर में पहला मंदिर बनने जा रहा है। इसी को लेकर बड़ी गांव स्थित ग्रेटर कैलाश नगर में महेंद्र वैष्णव की ओर से इस मंदिर को बनवाया जा रहा है।
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस मंदिर के शुभारंभ में शिरकत करने आ सकते हैं। यह मंदिर करीबन 1000 स्क्वायर फीट के एरिया में बन रहा है इसमें बालाजी का मंदिर के साथ शिव जी के पूरे परिवार की स्थापना की जाएगी।
मंदिर के निर्माण में करीबन डेढ़ माह का समय लगेगा, इस मंदिर के निर्माण में महेंद्र वैष्णव किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लेने का मन बनाया है। वही वैष्णव ने बताया कि किसी को भी इस मंदिर में सहयोग करना चाहे वह सिर्फ मंदिर निर्माण में काम आने वाली सामग्री का सहयोग कर सकते हैं।