{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बजरंग सेना मेवाड़ ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया 

पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कार्डो का दहन किया 

 

उदयपुर 14 फ़रवरी 2025। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप सूरजपोल स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के पास प्रेम प्रसंग से जुड़े कार्ड जलाकर पश्चिमी संस्कृति के अंधानुकरण के खिलाफ आवाज उठाई गई।

बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया, जिससे लोगों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने का संदेश दिया गया। बजरंग सेना मेवाड़ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को भारतीय परंपराओं की ओर आकर्षित करने और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचाने का एक प्रयास है। 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में बजरंग सेना के सदस्य, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही। बजरंग सेना मेवाड़ ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने के लिए युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और भारतीय परंपराओं को बल मिलेगा।

कार्यक्रम में महंत लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, करणवीर सिंह राठौड़,  सुनील कालरा, एडवोकेट निर्मल पंडित, मुकेश सिंह रावत, जितेंद्र जैन, हेमंत सालवी, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, गणेश व्यास, सुरेश टहलरामानी, राजकुमार खंडेलवाल, सुरेश खुराना, कुमार रूपचंदानी, बसंती देवी वैष्णव, कविता राजपूत, वीणा राजगुरु, सुमन जैन, लीला शर्मा, सपना देवड़ा, वंदना राठौड, रीना यदुवंशी ,मंजू गंधर्व, दिव्यम कुमावत, राहुल सिंह सोलंकी, गर्वित सिंह देलावत, अजय सालवी, राहुल गमेती, मोहित सिंह देलावत, लक्ष्य वाधवानी, राहुल राव,दिलीप पंवार, कुसुम सुहालका, दिलीप वैष्णव, नारायण वैष्णव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |