उदयपुर यूआईटी के नए सचिव बालमुकुन्द असावा
239 आरएएस अधिकारियों के तबादले
Updated: Apr 26, 2022, 14:58 IST
अरुण कुमार हसीजा अब संयुक्त शासन सचिव
राजस्थान सरकार ने सोमवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 239 RAS अफसरों के तबादले कर दिए।
सितम्बर 2019 से यूआईटी उदयपुर के सेक्रेटरी रहे अरुण कुमार हसीजा को संयुक्त शाासन सचिव फाइनेंस के पद पर लगा दिया गया है।
अब बाल मुकुंद असावा को यूआईटी का सेक्रेटरी लगाया है। वहीं जीएसटी डिपार्टमेंट में उपायुक्त प्रभा गौतम अब उदयपुर में एडीएम होंगी।