{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विभिन्न मांगो को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागु करने के वादे को एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भी लागु नहीं
 

उदयपुर 14 फरवरी 2025। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर नगर की समस्त बैंको के सभी बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियो ने बैंको में लम्बे समय से रिक्त पड़े ख़ाली पदों को भरने, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने व अन्य मांगों को लेकर आज सांय 5.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक की टाऊन हाल रोड शाखा के बाहर एकत्रित हो कर जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। 

बैंककर्मी भारतीय बैंक संघ द्वारा 6 माह में बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागु करने के वादे को एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भी लागु नहीं करने से जबरदस्त आक्रोशित थे। 

प्रदर्शनकारियो का नेतृत्व एसबीआईओए के जयपुर मंडल अध्यक्ष राजेश आर जैन, यूएफबीयू सह संयोजक पी.एस.खींची, बी.एल.अग्रवाल, धर्मवीर भाटिया, सुनिल डाबल, एम एम शर्मा, निर्मल उपाध्याय आदि ने किया। 

प्रदर्शन के बाद वक्ताओं ने केंद्र सरकार व भारतीय बैंक संघ को चेतावनी दी कि वे बैंककर्मियों की जायज मांगों पर तुरंत समझौता करे अन्यथा बैंककर्मी 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल करेंगे।