बांसवाड़ा कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
बांसवाड़ा, 22 अक्टूबर। ज़िला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहकर विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित चिकित्सकों से मरीजों को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ोदिया, सुरवानिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागांव में पहुंचकर साफ-सफाई से लेकर ओपीडी, लैब, ड्रेसिंग रूम, भर्ती वार्डों आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सुरवानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। कलक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, लैब और भर्ती वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और मरीजों से व्यवहार में सुधार लाने पर जोर दिया।
कलक्टर डॉ. यादव ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत अस्पताल के प्रमाणीकरण के लिए चेकलिस्ट के अनुसार सभी मानकों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और बेहतर इलाज मिलना प्रशासन की प्राथमिकता है।
सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए अस्पताल में आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे।