Banswara ज़िला कलक्टर राजस्थान संपर्क अवार्ड से सम्मानित
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-ज़िला कलक्टर ’’राजस्थान संपर्क अवार्ड’’ से सम्मानित
बांसवाड़ा, 21 अप्रैल। सिविल सेवा दिवस पर सोमवार को जयपुर में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ’’ राजस्थान संपर्क अवॉर्ड ’’ से सम्मानित किया। उन्हें वर्ष 2024 में संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान करते हुए राज्य में सर्वाधिक संतुष्टि प्रतिशत में आमजन को राहत प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
News-हज 2025 हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर सम्पन्न
बांसवाड़ा, 21 अप्रैल। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बांसवाड़ा जिले में हज 2025 हेतु चयनित हज यात्रियों का जि़ला स्तरीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप रविवार 20 अप्रैल को मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया अहमदपुरा में आयोजित किया गया। जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी मो. जलालुद्दीन ने बताया कि शिविर में जि़ले के चयनित 49 हज यात्रियों की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण किया गया तथा स्वास्थ्य डायरी प्रदान की गई। मुफ्ती आसिफ़ व अन्य महानुभावों द्वारा हज के अरकान और हज यात्रा के दौरान सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
हज इंस्पेक्टर कलीम द्वारा हज कमेटी ऑफ इंडिया के हज सुविधा ऐप के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. आफताब और उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण कार्य संपन्न किया। इस मौक़े पर जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जलालुद्दीन, जि़ला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश, अंजुमन सदर शोएब, मदरसा अंजुमन स्कूल प्रधानाचार्य अय्यूब इत्यादि मौजूद रहे। हज यात्रियों को शुभकामनाएं, हज की मुबारकबाद व देश और दुनियां में भाई चारे और अमन की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
News-जिला परिषद साधारण सभा की बैठक अब 28 अप्रैल को
बांसवाड़ा, 21 अप्रैल। जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की तिथि आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह बैठक 25 अप्रैल की बजाय 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जनजाति भवन सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद गोपाल लाल स्वर्णकार ने दी।