Banswara:1000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन 21 अगस्त को
चयनित आशार्थियों के कार्य करने का स्थल बांसवाडा राजस्थान, अहमदाबाद गुजरात रहेगा
बांसवाड़ा, 20 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेंटर बांसवाडा एवं डॉ नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय, बांसवाडा के संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन डॉ नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय,बांसवाडा में किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट शिविर में निजी क्षेत्र के 10 से अधिक नियोक्ता इंटरव्यु के माध्यम से विभिन्न सेक्टर यथा टैक्सटाईल, हेल्थकेयर, फाइनेंस, एग्रीकल्चर इत्यादि के विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे जिसके लिए शैक्षणिक येाग्यता 5वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आई.टी.आई. ट्रेड यथा इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीकल, फिटर, इलेक्ट्रोनिक्स है, इसमें विभिन्न पदों पर वेतनमान लगभग 7000 से लेकर 18000 तक रहेगा साथ ही विभिन्न प्रकार की अतिरिक्त सुविधाएं भी कम्पनियों द्वारा दी जावेगी।
चयनित आशार्थियों के कार्य करने का स्थल बांसवाडा राजस्थान, अहमदाबाद गुजरात रहेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए बायोडाटा या अपने मूल दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र जिसमें फोटों लगा हो एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अविनार्य है।