Banswara-10 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
News-बांसवाड़ा में तिरंगा साईकिल रैली में पसरा उत्साह
बांसवाड़ा, 10 अगस्त/केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वीसी में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में बांसवाड़ा में शनिवार को निकली तिरंगा साईकिल रैली ने शहर में उत्साह और देशभक्ति का ज्वार उमड़ाया। इसमें शामिल बच्चों ने उल्लास और उमंग से भाग लेते हुए ख़ासा रोमांच जगाया। हर घर तिरंगा - 2024 कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन शनिवार को तिरंगा साईकिल रैली को गांधी मूर्ति सर्कल से अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अभिषेक गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और अन्य अधिकारियों के साथ साईकिल चलाने का मौका पाकर बच्चे गद्गद् हो उठे। रैली में स्कूली बच्चों के साथ ही स्काउट गाइड,, एनसीसी और अन्य संभागियों ने जोश-खरोश से हिस्सा लिया और शहर में तिरंगा लिए देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया। तिरंगा साईकिल रैली गांधी मूर्ति सर्कल से शुरू होकर कुशलबाग, पाला रोड, मोहन कॉलोनी सर्कल, हेमू कॉलोनी सर्कल होते हुए महात्मा गांधी स्कूल पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलिमा सैमसन और स्टाफ के साथ गाइड्स ने सभी अतिथियों एवं रैली के संभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सभी बच्चों से अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और अन्यों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
इस मौके नगर परिषद आयुक्त मोहम्मद सोहेल,सहायक शिक्षा निदेशक भरत पंड्या, यश सराफ, राहुल सर्राफ, कपिल पुरोहित, मुकेश भावसार, हिमालय जोशी, दीपक बाथम, मयंक भोई, रिसोर्स पर्सन विनीत शुक्ला, शबनम शेख सहित नूतन स्कूल, बालिका चंद्रपाल गेट, स्कूल, के स्टाफ, बच्चे और स्काउट्स गाइड्स मौजूद रहे।
सीओ (स्काउट) दीपेश शर्मा ने बताया किया रैली की प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखा रोत एवं सहायक प्रभारी वागड़ पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी एवं बांसवाड़ा नगर परिषद के निर्देशन में आयोजित तिरंगा साईकिल रैली में शहर के साईकिल मित्रों की टीम, नई आबादी, नूतन स्कूल, चंद्रपोल गेट, नगर स्कूल आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।