×

बांसवाड़ा-10 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-अपर जिला न्यायाधीश ने किया बाल गृह बच्चों का अपना घर, बांसवाड़ा व मानसिक विमंदित गृह, बांसवाड़ा का निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जयपुर के निर्देशानुसार श्री राकेश रामावत, सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा द्वारा बांसवाड़ा जिले में राधास्वामी महिला मण्डल सोसायटी द्वारा संचालित बाल गृह बच्चों का अपना घर, सूरजपोल बांसवाड़ा तथा मानसिक विमंदित बालकों का पुनर्वास गृह, बांसवाड़ा का निरीक्षण किया गया। 

गृह द्वारा निराश्रित, मानिसक रूप से पीडि़त एवं अनाथ बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश से आश्रय की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। निरीक्षण के दौरान संस्थान में भवन की स्थिति, बच्चों के लिए सर्दियों में बिछाने, ओढ़ने आदि की पर्याप्त व्यवस्था, खेल कूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी, भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, भवन की साफ-सफाई, स्वास्थय परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। 

बच्चों का अपना घर में उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन से 50 बच्चों की क्षमता के अनुरूप केवल 47 बच्चे पंजीकृत पाये गये तथा 21 बच्चे निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गये, शेष अन्य बच्चे शीतकालीन अवकाष में घर जाना जाहिर किया गया तथा मानसिक विमंदित बालकों का पुनर्वास गृह, बांसवाड़ा में उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन से 50 बच्चों की क्षमता के अनुरूप केवल 26 बच्चे पंजीकृत पाये गये तथा 22 बच्चे निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गये। सचिव द्वारा संस्थान के कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

News-बांसवाड़ा ब्लॉक की प्रशासनिक बैठक सम्पन्न

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर, बांसवाड़ा में ब्लॉक-बांसवाड़ा की प्रशासनिक बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भुलाल नायक के मुख्य आतिथ्य, एडीपीसी समग्र शिक्षा सुशील कुमार जैन के विशिष्ट आतिथ्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखा रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक के समस्त राउमावि के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।

राउमावि नगर के प्रधानाचार्य ने बताया कि  बैठक में परीक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों की मांग, जनआधार प्रमाधिकरण, निःशुल्क यूनिफार्म, एसएनबी, एसबीए प्रशिक्षण, गार्गी पुरस्कार, इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार, कक्षा 10 एवं 12 के संभावित टोपर विद्यार्थी तथा बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा परिणाम उन्नयन पर चर्चा की गई।

बैठक में एसीबीईओ नितिन त्रिवेदी, हितेश स्वर्णकार, विनित शुक्ला, स्थानीय प्रधानार्च पूर्वा पंड्या ने भी भाग लिया। बैठक के आरंभ में पूर्वा पंड्या ने सभी का स्वागत किया। वहीं समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों पर एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने विस्तार से चर्चा करते हुए प्रकाश डाला।

News-10 शिविरों में 18328 ग्रामीणों ने लिया भाग

जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत केसरपुरा, गोसाई का पारडा पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत वागतालाब, हरनाथपुरा पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायत वरेठ, चिकलीतेजा तथा पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत टाण्डामंगला, सज्जनगढ़ पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत भुवासा, चिरावाला गडा में शिविर आयोजित हुए। 

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत केसरपुरा-570, गोसाई का पारडा-1350 पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत वागतालाब-1248, हरनाथपुरा-1820 पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायत वरेठ-2050, चिकली तेजा-2160 तथा पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत टाण्डामंगला-2680, सज्जनगढ़-2800 पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत भुवासा-2150, चिरावाला गडा में 1500 ग्रामीणों सहित आयोजित शिविरों में कुल- 18328 ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया। जिले की पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि श्रीमती लीला पडियार , प्रताप पटेल, पंचायत समिति छोटीसरवन राजेश कटारा पुर्व प्रधान, अर्जुन सिंह मईडा, धीरजमल गणावा पूर्व प्रधान, पंचायत समिति अरथुना की ग्राम पंचायतों में विधायक कैलाश मीणा, लक्ष्मीदंत, पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायतों में श्रीमती कृष्णा कटारा जिला परिषद सदस्य, विनोद डामोर , पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायतों में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा , श्रीमती हरकु देवी प्रधान ने भाग लिया। यात्रा का उक्त समस्त ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया, साथ ही यात्रा वेन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय, का संबोधन एवं विडियों फिल्म का प्रदर्षन किया गया। शिविरों में ’’धरती कहे पुकार के’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। 09.जनवरी- 2024 तक जिले में कुल 259 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा चुके है, जिनमें 343011 आमजनों की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान किसानों को सतत्त कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाइजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 139619 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 7311 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 2865 लाभार्थियों को जीवन ज्योति बीमा योजना, 7223 लाभार्थियों को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 14756 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडियों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण इत्यादि योजनाओं से लाभांवित किया गया। 
आज यहां लगेंगे कैंप

10 जनवरी -2024 को पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत साहरनपुर, मोटी बस्सी पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत जहांपुरा, छायनबडी पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायत फलवा, तेजपुरा तथा पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत राठधनराज, जीवाखुंटा पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत मुंगाणा, चन्दुजी का गडा में शिविर आयोजित होंगे।