×

Banswara-11 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाये रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

बांसवाड़ा, 11 अक्टूबर। आगामी त्यौहारों यथा अष्टमी सहित विजयादशमी पर विभिन्न शक्तिपीठ देवी मंदिरों एवं मोहल्लों में पूजा-अर्चना एंवं हवन तथा विभिन्न स्थलों पर रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं त्यौहारों को शांति व सद्भावनापूर्वक सम्पन्न कराने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शहर बांसवाड़ा, जिला मुख्यालय से बाहर तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इसके अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा को शहर बांसवाड़ा में देवी मंदिरों पर गरबों के अनुष्ठान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ ही दशहरा मेले के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके तहत वे दशहरे के दिन शोभायात्रा के सम्पर्क भाग, दशहरे मेले के दौरान विद्युत संचालित खेल प्रदर्शन झूले आदि को विद्युत आपूर्ति देने से पूर्व खेल प्रदर्शनों में सुरक्षित विद्युत फिटिंग होना सुनिश्चित करेंगे। 

वहीं तहसीलदार बांसवाड़ा को अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले गरबों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट (तहसील क्षेत्र सहित) नियुक्त किया गया है जो शहर बांसवाड़ा स्थित अम्बामाता मंदिर से निकालने वाली शोभायात्रा यात्रा के दौरान कस्टम चौराहा, भैरव चौक, नागरवाड़ा, पीपली चौक, सदर बाजार, गणेश चौक,शीतला माता मंदिर, सूरजपोल, वनेश्वर महादेव तथा पुनः सूरजपोज, मकरानीवाड़ा, औदिच्यवाड़ा, क्षेत्रपाल रोड, कालिका माताा एवं पुनः क्षेत्रपाल रोड, महालक्ष्मी चौक, भोजापालिया, श्रीराम बाजार, पीपली चौकख् कुशलबाग दरवाजा, महात्मा गांधी रोड, पुराना बस स्टैंड से कस्टम चौराहा से अम्बामाता मंदिर पर आकर समाप्त होगी। इस दौरान उक्त क्षेत्रों पर सतत निगरनी रखते हुए तहसीलदार बांसवाड़ा शोभायात्रा के साथ-साथ रहेंगे एवं फिक्स पॉइन्ट पर भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी नियुक्त करेंगे जो किसी भी प्रकार की घटना होने पर सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष, प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे एवं सायंकाल रघुनाथ मंदिर पीपली चौक से संभावित स्थल पर रावण दहन के दौरान निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान भी उक्त अनुसार कार्यवाही करंेगे। इसी तरह नायब तहसीलदार बांसवाड़ा 12 अक्टूबर सायं रघुनाथ मंदिर पीपलीचौक से निकलने वाली शोभायात्रा के साथ रहेंगे एवं रावण दहन स्थल पर तैनात रहेंगे।

आदेश में जिला मुख्यालय से बाहर के लिए भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाये हैं जिसमें उपखंड मजिस्ट्रेट कुशलगढ़ को नगरपालिका क्षेत्र कुशलगढ़ सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट सज्जनगढ़, आनंदपुरी, छोटीसरवन को उनके सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र, तहसीलदार कुशलगढ़, गढ़ी, अरथुना, घाटोल, सज्जनगढ़, आनंदपुरी, छोटीसरवन, गांगड़तलाई, गनोड़ा, आबापुरा, बागीदौरा तथा बांसवाड़ा को उनके सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र के लिए तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा को त्रिपुरा सुंदरी माताजी मंदिर में आयोजित मेले की समस्त व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखने एवं मंदिर मण्डल से सम्पर्क, समन्वय रखते हुए कार्य करने का दायित्व सौपा गया है।

आदेश में अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है, जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक-बांसवाड़ा को शहर बांसवाड़ा में स्थित समस्त देवी मंदिों एवं त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था, सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं संवेदनशील कस्बों एवं ग्रामों में आवश्यक पुलिस बल तैनात करने, दशहरा मेले के दौरान अस्थाई पुलिस चौकी कायम करने मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने व यातायात पर नियंत्रण के साथ दशहरे पर संभावित स्थल पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करने एवं यातायात पर नियंत्रण करने को कहा गया है। वहीं मुख्य प्रबंधक रोडवेज एवं जिला परिवहन अधिकारी को नवरात्रि के दौरान त्रिपुरा सुंदरी माताजी मंदिर में दर्शन हेतु जाने वाले यात्रियों के लिए तथा दशहरा मेले विशेषकर दुर्गाष्टमी, महानवमी एवं विजयदशमी में आने वाले मेलार्थियों को रात्रि में अपने-अपने गांव जाने की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांसवाड़ा को दशहरे मेले में चिकित्सा दल मय एम्बुलेंस, दवाइयां एवं उपकरणों के साथ काउन्टर स्थापित करने, मेले में लगने वाली खाद्य प्रसाधनों की दुकानों की खाद्य सामग्री का खाद्य निरीक्षण द्वारा नियमित निरीक्षण करवाने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं अधिशाषी अभियंता एवीवीएनएल को नवरात्रि के दौरान रात्रि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, गरबा मंण्डलों मंडलों को दी जाने वाली विद्युत के एक्सटेंशन लोड को सुरक्षित करने, शोभायात्रा के मार्ग में आने वाली विद्युत लाइनों हेतु शोभायात्रा के साथ विभागीय दल तैनात करने और दशहरे मेले के लिए विद्युत में नगर परिषद बांसवाड़ा को अपेक्षित सहयोग दिये जाने एवं दिये जाने वाले विद्युत कनेक्शन सुरक्षित रखने हेतु लगाया गया है। इसी प्रकार महाप्रबंधक भारत संचार निगम लि. को शोभायात्रा के मार्ग में आने वाली टेलीफोन लाइनों हेतु शोभायात्रा के साथ विभागीय दल तैनाम करने, दशहरे मेले में अस्थाई टेलीफोन कनेक्शन के लिए आयुक्त नगर परिषद को अपेक्षित सहयोग करने का दायित्व सौपा गया है।

आदेश में आयुक्त नगर परिषद को देवी मंदिरों के प्रांगण में सफाइ्र व्यवस्था, मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, पूछताछ काउन्टर, कंट्रोल रूम एवं मेडिकल टीम हेतु स्थान उपलब्ध कराने, मेलार्थियों हेतु पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, संभावित दुर्घटना की दृष्टि से दशहरा मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड तथा रेती की बोरियां रखने की व्यवस्था, मेले में प्रवेश द्वार पर भीड को नियंत्रित करने हेतु नगर परिषद के वर्दीधारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, दुकानों पर प्रतिबंधित एवं प्लास्टिक, तम्बाकू पाउच एवं प्लास्टिक कैरी बेग्स के उपयोग पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कुशलगढ़ को नगरपालिका क्षेत्र में नवरात्रि एवं दशहरा, रावण दहन कार्यक्रम में आवश्यक सफाई, रोशनी, बेरीकटिंग आदि की व्यवस्था के साथ ही प्रतिबंधित एवं प्लास्टिक, तम्बाकू पाउच एवं प्लास्टिक कैरी बेग्स के उपयोग पर पाबंदी लगाने हेतु निर्देशित किया गया है

आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट-बांसवाड़ा, उपअधीक्षक पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अग्रिम भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे। इसके अलावा अलावा व्यवस्थाओं से संबंधित समस्त विभागों को निर्देश दिये गये हैं कि वे तत्काल तैयारियां आरंभ कर समय पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें, नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस दल के साथ समन्वय रखने, तहसीलदार बांसवाड़ा को नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ गिरदावर एवं पटवारियों को नियुक्त करने तथा अत्यावश्यक मामलों में ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये हैं।