Banswara-12 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिले के प्रभारी एवं टीएडी मंत्री बाबुलाल खराड़ी आज बांसवाड़ा आएंगे
बांसवाड़ा । जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा कैबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी 12 दिसंबर को बांसवाड़ा आएंगे। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबुलाल खराड़ी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 8 बजे उदयपुर से रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा यहां रोजगार उत्सव कार्यक्रम, सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन कर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। तत्पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेकर जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बाबुलाल खराड़ी दोपहर 2.00 बजे बांसवाड़ा से प्रस्थान कर सायं 8.00 बजे कोटड़ा (उदयपुर) पहुंचेंगे।