×

Banswara-13 जून  2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-64वां केन्द्रीय आवासीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

बांसवाड़ा। प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने खिलाडि़यों ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खिलाडि़यों को अपने संस्कार और संस्कृति को अपनाते हुए अनुशासनबद्ध जिले, राज्य और देश का नाम करने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। यह बात श्री खराड़ी ने बुधवार को 64वें केन्द्रीय आवासीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कि जबकि विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेशम मालवीया, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, लाभचंद पटेल थे।

कार्यक्रम में शिविर निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया 64वां केन्द्रीय आवासीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण शिविर बांससवाड़ा में 12 जून से 30 जून-2024 तक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् जयपुर के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा हे। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 9 खेलों तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, फुटबॉल, हैण्डबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स के लगभग 280 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उक्त शिविर में प्रातः एवं सायंकालीन उत्कर्ष प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। 

आरंभ में शिविर निदेशक व जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि शिविर में प्रतिवर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं। खिलाडि़यों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, भोजन, आवास आदि की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। 

समारोह में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, बांसवड़ा प्रधान बलवीर रावत, दीप सिंह वसूनिया, हकरू मईड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक, उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्रीमती अरूणा डिंडोर, स्वच्छ परियोजना अधिकारी पुनित रावल, ओलम्पियन श्यामलाल मीणा, श्रवण कुमार स्वामी, सहायक लेखाधिकारी, एथलेटिक्स शंकरलाल बुनकर, हर्षवर्धन, कबड्डी प्रशिक्षक डॉ. दिनेश चौधरी एवं रफीक खान उपस्थित रहे। अन्त में शिविर निदेशक रामनिवास चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।