Banswara: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की प्रस्तावित यात्रा 15 को
व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सौपे दायित्व
बांसवाड़ा 14 अप्रैल 2025 । पंजाब के राज्य गुलाबचंद कटारिया की 15 अप्रैल को बांसवाड़ा यात्रा प्रस्तावित है। राज्यपाल की यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को यात्रा के दौरान समस्त प्रकार की सुरक्षा श्रेणी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित मापदण्ड अनुसार सुनिश्चित करने, कारकेड, यातायात एवं रूट लाईनिंग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं करवाने को कहा है। वहीं उपखंड अधिकारी को बांसवाड़ा क्षेत्र और तहसीलदार कुशलगढ़ क्षेत्र में प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में साथ में रहने के निर्देश दिये गये हैं तथ तहसीलदार बांसवाड़ा (भू.अभि.) को लाईजनिंग अधिकारी के रूप में साथ रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
इनके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-बांसवाड़ा को यात्रा के दौरान संबंधित स्थलों पर नियमानुसार एम्बुलेंस की व्यवस्था, विशेषज्ञ चिकित्कीय टीम की व्यवस्था आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों के साथ, ब्लड गु्रप ’ओ’ पॉजिटिव तथा ’ एबी’ पॉजिटिव पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने तथा खाद्य सामग्र्री की जांच एवं सेम्पलिंग करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद को समस्त संबंधित स्थलों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी जिला पूल को कारकेड हेतु वीआईपी कार, ए.सी. कार, स्पेयर कार, सुरक्षा कार आदि समस्त आवश्यक वाहनों की व्यवस्था, अधीक्षण अभियंता एवीवीनिएल को यात्रा के दौरान यात्रा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जिला रसद अधिकारी-बांसवाड़ा को माननीय राज्यपाल वीआईपी/वीवीआईपी एवं सहयोगी स्टाफ के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाने तथा मैनेजर सर्किट हाउस बांसवाड़ा को पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं उनके स्टाफ हेतु आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।