{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara: बिना तैयारी के बैठक में आए डॉ को नोटिस देने के निर्देश

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर  

 

News-बिना तैयारी के डॉक्टर बैठक में आए, नोटिस देने के निर्देश

बांसवाड़ा, 14 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सज्जनगढ़ एवं कुशलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय कार्मिको की बैठक ली। डॉ. ताबियार ने स्वास्थ्य योजनओं और आमजन को मिलने वाली सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। बैठक में सीएचसी सज्जनगढ़, पीएचसी तांबेसरा, कुशलगढ़ खंड से रामगढ़ और टीमेड़ा बड़ा के चिकित्सा प्रभारी बिना किसी तैयारी के आए। उनके पास रिपोर्ट ही नहीं थी। इस पर डॉ. ताबियार ने नाराजगी व्यक्त की। सभी को नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि उनका अगला वेतना जिला मुख्यालय की अनुमति के बाद ही जारी किया जाए। डॉ. ताबियार ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान, एनसीडी और ईकेवाइसी में यहां की प्रगति कम है। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीके वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर एवं जिला शिशु व प्रजनन अधिकारी डॉ दिनेश कुमार भाबोर भी मौजूद रहे। 

टीबी स्क्रीनिंग की चर्चा के दौरान सज्जनगढ़ में डॉ ताबियार ने कहा कि हमें हर घर में स्क्री्रनिंग करनी है। संदेह पर सैंपल भी लेने की कार्रवाई करनी है। लेकिन मुझे बैठक में चर्चा के बाद लग रहा है कि हम आराम से बैठे हैं। यह नहीं चलेगा। केंद्र सरकार का पूरा फोकस टीबी मुक्त भारत अभियान पर है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों से पहली अपेक्षा रहती है कि हम इस अभियान में शत प्रतिशत अपना योगदान दे। उन्हांेने परिवार कल्याण में जिले के प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर बधाई भी दी। 

सज्जनगढ़ में इस दौरान आईपास संस्थान के सहयोग से आशा संगीता और तोलादेवी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। दोनों आशाओं ने परिवार कल्याण में दो बच्चों के अंतराल रखने और अंतरा इंजेक्शन में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा। इस दौरान बीसीएमओ डॉ निलेश सोनी, आईपास से विरल शुक्ला, बीपीएम पुष्पेंद्रसिंह चौहान, जयप्रकार व्यास और ब्लॉक के चिकित्सक मौजूद रहे। 

जुलाई तक एनसीडी स्क्रीनिंग पूरी करने के निर्देश

बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने हर हाल में 31 जुलाई तक गांव-गांव एनसीडी स्की्रनिंग पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में तीस साल से अधिक आयु के सभी लोगों की प्राथमिकता के साथ स्क्रीनिंग करें। बीपी और शुगर की जांच अधिकतम होनी चाहिए। ताकी कोई सीमा रेखा पार कर रहा हो तो उन्हें कारण पता लगाकर समय रहते नियंत्रित करने के उपाय कर सके। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. भाबोर ने टीकाकरण संबंधित समीक्षा की। कुशलगढ़ में बीसीएमओ डॉ. गिरीश भाबोर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

मां वाउचर योजना का फीडबैक लेने के निर्देश

डॉ ताबियार ने कहा कि मां वाउचर योजना में वाउचर काटकर इतिश्री नहीं कर देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाउचर देकर लाभार्थी का फीडबैक भी लेना है। उन्हांेंने कहा कि एक वाउचर काटने के बाद हम लाभार्थी के संपर्क में नहीं रहते है और वह सोनोग्राफी रह जाती है। क्योंकि यह जानकारी में आया है कि कई गर्भवती महिलाएं वाउचर काटने के एक माह बाद तक भी सोनोग्राफी नहीं करवा रही है। ऐसे में हमें लगातार संपर्क में रहना है और सोनोग्राफी करवाने में भी सहयोग करना है। उल्लेखनीय है कि मां वाउचर योजना में वाउचर काटने के बाद एक माह तक उसकी वैद्यता रहती है। हालांकि कुपन की वैद्यता एक माह तक आगे बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान लाडो योजना पर भी चर्चा हुई।

News-संयुक्त निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
शैक्षणिक उन्नयन के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

बांसवाड़ा, 14 जुलाई। शिक्षा विभाग उदयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती रंजना कोठारी सोमवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने सागवाडिया पीईईओ के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्सी मकवाना का निरीक्षण करते हुए विभिन्न योजनाओं हेतु शिक्षा विभागीय प्रतिनिधियों को अपनी प्रभावी जिम्मेदारी के निर्वहन के निर्देश दिए। 

उन्होंने प्रवेश उत्सव अभियान,  पाठ्य पुस्तक वितरण, हरियालो राजस्थान कार्यक्रम, नियमित शिक्षण कार्यक्रम एवं एमडीएम आदि कार्यों का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन व सहयोग देने के निर्देश दिए।

पीईईओ रोशन जोशी ने परिक्षेत्र के विद्यालयो की कार्य प्रगति व विभिन्न योजनाओं की क्रमवार जानकारी देते हुए परीक्षा परिणाम तथा निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण आदि की प्रगति से अवगत करवाया। विभागीय प्रतिनिधि संभागीय कार्यालय मांगीलाल मेनारिया व लेखाधिकारी महक सनाढ्य ने इस दौरान परिक्षेत्र विद्यालयों के विभिन्न कार्यालय रिकॉर्ड का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 

संयुक्त निदेशक श्रीमती कोठारी ने इस दौरान कक्षा शिक्षण का अवलोकन किया तथा एबीएल किट का प्रभावी उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रभारी कैलाश सिंघवी एवं गौतमलाल परमार ने नियमित कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के सानिध्य में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा ’’ एक पौधा मां के नाम ’’ अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति देने में सहयोग का आग्रह किया।