×

Banswara-14 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव
शुक्रवार को जिला परिषद् सदस्य हेतु किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया

बांसवाड़ा, 14 जून। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसम्बर-2023 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव करवाने के लिए घोषित कार्यक्रम के तहत 14 जून-2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही रिक्त पदों पर निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

रिटर्निंग अधिकारी, जिला परिषद् सदस्य निर्वाचन (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि शुक्रवार 14 जून-2024 को जिला परिषद् वार्ड संख्या 4 के रिक्त हुए सदस्य के निर्वाचन हेतु किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

News-जिला स्थापना समिति की बैठक
17 अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु पंचायत समिति आवंटन का निर्णय

बांसवाड़ा, 14 जून। जिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती-2022 अन्तर्गत निदेशालय बीकानेर द्वारा अनुसूचित क्षेत्र जिला बांसवाड़ा को लेवल प्रथम में 2 अभ्यर्थी एवं लेवल द्वितीय विषय अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, हिन्दी एवं गणित विज्ञान में 15 सहित कुल 17 अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु पंचायत समिति का आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वी.सी. गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) शम्मे फरोजा बतुल अंजुम एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी चर्चित मेहता उपस्थित रहे।