बांसवाड़ा-14 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र आगामी आदेश तक निलंबित
बांसवाड़ा। प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक के संयुक्त जांच दल द्वारा प्राप्त शिकायत के संबंध में प्रस्तुत जांच रिपोर्ट अनुसार कुशलगढ़ तहसील क्षेत्र के मोहकमपुरा भाग-द्वितीय के उचित मूल्य दुकानदान नारजी/मानिया द्वारा वितरण में गंभीर अनियमितता किये जाने पर राजस्थान एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्त संख्या 5, 11, 17सी व 18 का उल्लंघन पाया गया।
जिला रसद अधिकारी ने इस संबंध में मोहकमपुरा भाग-द्वितीय के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है।
News-प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों को कार्यों का आवंटन कर आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
बांसवाड़ा। लोकसभा आम चुनाव-2024 के कार्यों को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित कराने हेतु जिला स्तर पर गठन किये गये विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन करते हुए समस्त निवा्रचन कार्य प्रभारियों को कार्य आवंटित कर कार्य सम्पादित करने के आदेश जारी किये गय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने चुनाव प्रकोष्ठों यथा चुनाव संचालन प्रकोष्ठ, न्याय वं कानून प्रकोेष्ठ, उम्मीदवारों का निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ (व्यय अनुवीक्षण), रसद/पीओएल प्रकोष्ठ, ई.वी.एम. प्रकोष्ठ, रूट चार्ट, चैक पोस्ट प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मतदान दल तथा मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, प्रचार-प्रसार (मीडिया) प्रकोष्ठ (एमसीएमसी), भुगतान प्रकोष्ठ, डाक मत-पत्र, ईडीसी प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता, सम्पत्ति विरूपण रोकथाम (एमसीसी)(सी-विजिल), सूचना प्रौद्योगिकी एवं (ईटीपीबीएस) प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, कम्प्युटर व्यवस्था प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ/शिकायत निवारण, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ, स्वीम प्रकोष्ठ,वेयर हाउस प्रभारी, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था मतगणना स्थल व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची प्रकोष्ठ, माइक्रो ऑब्जर्वर प्रकोष्ठ, विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ एवं कार्मिकों का वेलफेयर प्रकोष्ठ, चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ, अभियोजन प्रकोष्ठ (न्याय प्रकोष्ठ के अन्तर्गत), एकल खिड़की तथा आर.ओ. स्टाफ में नियुक्त प्रभारी, अतिरिक्त व सहायक प्रभारियों में संशोधन करते हुए संशोधित आदेश की प्रति समस्त सम्बद्ध अधिकारियों को भिजवाते हुए इसमें आवंटित कार्यों को भली-भांति सम्पादित करने के आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं
News-परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई आज
बांसवाड़ा। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के आदेश की अनुपालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई 14 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के जनसुनवाई कक्ष में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों की उपस्थिति में किरूा जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी बांसवाड़ा ने आमजन को सूचित किया है कि वे अपनी परिवेदना को प्रस्तुत कर अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं।
News-विशेष कार्ययोजना क्रियान्वयन के संबंध में वीसी आज
बांसवाड़ा। लोकसभा आम चुनाव-2024 विशेष कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु 14 मार्च को दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक जिला स्तर पर वीसी का आयोजन रखा गया है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को 14 मार्च को दोपहर 2 से 4 बजे तक एनआईसी नोड के माध्यम से आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के निर्देश दिये हैं तथा इसमें मीडिया प्रभारी को भी भाग लेने हेतु निर्देशि