×

बांसवाड़ा-15 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-ईवीएम (बीयू,सीयू एवं वीवीपेट) का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

बांसवाड़ा लोकसभा आम चुनाव-2024/विधानसभा उपचुनाव (बागीदौरा-165) के तहत ईवीएम (बीयू, सीयू एवं वरवीपेट) का द्वितीय रेण्डमाइजेशन शनिवार शाम को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक, जिला प्रशासन, डूंगरपुर के अधिकारियों, जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, डीईओ डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अभिषेक गोयल, नीरज मिश्रा एसडीएम डूंगरपुर, एसडीएम सागवाड़ा श्रवण कुमार, एआरओ चौरासी राकेश, एआरओ अंजु शर्मा, एनआईसी से सत्येन्द्र कुमार, हेमन्त मेहता, ओआई एवीएम अरविन्द शर्मा, आरओ बागीदौरा एस. पावेल पटेल के साथ ही इण्डियन नेशनल कांग्रेस से विजय कुमार भील, आईवी मो. रफीक मंसूरी, बीएपी से दिलीपचन्द्र मईड़ा, निर्दलीय हिरेन पटेल व राहुल दवे, भारतीय जनता पार्टी से योगेश्वर दिवाकर उपस्थित रहे।