×

Banswara-15 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-सौर ऊर्जा से रोशन होंगे घर

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: मुफ्त बिजली का उपहार 

बांसवाड़ा, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से अब घर रोशन होंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग राजस्थान द्वारा सौर ऊर्जा लगाने पर अनुदान दिया जाएगा जो औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट) 0 से 150 एवं छत पर सौर संयंत्र लगाने 1-2 किलोवाट क्षमता पर 30 से 60 हजार रूपए। इसी क्रम में  औसत मासिक बिजली खपत 150 से 300 यूनिट पर व छत पर सौर संयंत्र लगाने की 2-3 किलोवाट क्षमता पर 60 से 78 हजार रूपए  तथा 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत और छत पर सौर संयंत्र लगाने की 3 किलोवाट से अधिक क्षमता पर 78 हजार रूपए के अनुदान का प्रावधान है।

योजना के फायदे

- उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त

- उपभोग से जयादा उत्पादन करने पर मिलेगा निर्धारित दर से भुगतान

- बैंकों से सस्ती ब्याज दर पर मिलेगा लोन

- अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार के अवसर

यहां किया जा सकता है पंजीकरण

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए https://www.pmsuryaghar.gov.in/consumer Login पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते है। वहीं सहायता के लिए जयपुर डिस्कॉम (आरई-डीएसएम) कॉल सेन्टरः 0141-2209533 और नेशनल सोलर पोर्टल (टोल फ्री)ः 18001803333 पर सम्पर्क किया जा सकता है।