बांसवाड़ा-16 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-संभागीय आयुक्त ने हटवाया अवैध अतिक्रमण
बांसवाड़ा, 16 दिसंबर। संभाग में चुनाव समाप्त होने के बाद डॉ नीरज कुमार पवन पुनः एक्शन में है और अपने उसी चिरपरिचित अंदाज में शनिवार को बांसवाडा शहर में अतिक्रमण हटाने की 2 जगह कार्यवाही की। डॉ पवन के निर्देशन में नगरपरिषद आयुक्त और ट्राफिक पुलिस द्वारा उदयपुर रॉड स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने अग्रवाल वे ब्रिज धर्मकांटे को सीज करने की कार्यवाही की गयी।
गौरतलब है कि अतिक्रमण की वजह से और वहां भारी वाहन खड़े होने से बच्चो को और राहगीरों को समस्या होने से आमजन ने ज्ञापन भी सोपा था जिस पर कार्यवाही हुई। उसके अलावा महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मुख्य हाइवे पर गाडि़यों के खड़े रहने से आम जन को वहुत असुविधा हो रही थी और ट्राफिक जाम से आमजनता और मरीज परेशान हो रहे थे इसलिए डॉ पवन ने मौके पर ही अवैध रूप से खड़ी गाडि़यों को हटवाने की कार्यवाही की और नगरपरिषद को दूसरी जगह उनके लिए आवंटित करने के निर्देश दिए।
News-वर्चुअल शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद़
बांसवाड़ा, 16 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में बांसवाड़ा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह शनिवार को शहर के श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में हुुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद लाभार्थी नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली शुभारंभ अवसर पर विभिन्न राज्यों से योजनाओं के लाभार्थियों से किये गये संवाद कार्यक्रम से जुड़े।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधिगणों, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा के प्रतिनिधि पंकज बरोडिया,, बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत, लाभचंद पटेल, दीपसिंह वसूनिया, मुकेश शर्मा, हकरू मईड़ा, राजेश कटारा, निलेश जैन, महावीर बोहरा, नरेश पाटीदार, पूर्व न.पा.. अध्यक्ष रमेश पंवार, कन्हैयालाल भोई, अभिजीत जैन, संजय पंड्या, परमेश्वर मईड़ा, बलवंत पंचाल, धीरज मेहता, कल्पेश सेवक, भुरालाल डामोर, नारेग सरपंच छिकरिया, युगल उपाध्याय, पंकल मालोत, सुरेश पंड्या, रावजी मईड़ा, चन्द्रकांत खोडनिया, गायत्री शर्मा व नरेन्द्र शर्मा सहित संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् वृद्धचंद गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचंद्र बारोलिया, संयुक्त निदेशक प्रौद्योगिकी विभाग सत्येन्द्र शाह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दिलाई शपथ
जयपुर से हुए सीधे प्रसारण में राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में मौजूद सभी ने भी शपथ ली।
तीन वैनो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
समारोह के पश्चात संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने 17 दिसंबर से जिले की गढ़ी पंचायत समिति की मोर व अगरपुरा ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की खेरडाबरा व कटियोर, बागीदौरा की बोड़ीगामा व पिण्डारमा,कुशलगढ़ की सरोना व पाटन तथा घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की भगोरों का खेड़ा एवं मुडासेल ग्राम पंचायतों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि यह वैन 17 दिसंबर-2023 से 26 जनवरी-2024 तक जिले की 417 ग्राम पंचायतों में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्लवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फर्टिलाईजरर्स योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीण को जागरूक करेगी।