×

बांसवाड़ा-17 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा तैयारियों का लिया जायजा

बांसवाड़ा 17 अप्रेल 2024। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन एवं जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कॉलेज मैदान में आयोजित आमसभा स्थल तथा हेलीपेड स्थल का अधिकारियों के साथ जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सभा स्थल का जायजा लेने के बाद जिला कलक्टर लियो कॉलेज में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण में भी पहुंचे तथा प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान कार्य को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से तथा आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए सम्पादित करने के निर्देश दिए। 

News-विधानसभावार एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सेक्टर आवंटित 

बांसवाड़ा, 17 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक् सम्पन्न कराने के लिए विधानसभावार एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाकर सेक्टरों का आवंटन किया गया है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र घाटोल-162 हेतु तहसीलदार घाटोल रामधन, तहसीलदार गनोड़ा भूपेश डोडा व जिला कलक्टर प्रतापगढ़ द्वारा नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट को सेक्टरों का आवंटन कर इनका मुख्यालय क्रमशः तहसील कार्यालय-घाटोल, तहसील कार्यालय भवन-गनोड़ा व तहसील कार्यालय भवन-पीपलखूंट रखा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र गढ़ी-163 हेतु सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग-बांसवाड़ा को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तथा सेक्टरों का आवंटन कर मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र लोहारिया, तहसीलदार गढ़ी भगवतीलाल का मुख्यालय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गढ़ी, नरेन्द्र कुमार चौधरी तहसीलदार अरथुना का मुख्यालय पंचायत समिति कार्यालय-अरथुना व लालशंकर बलाई नायब तहसीलदार को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तथा सेक्टरों का आवंटन कर मुख्यालय पंचायत समिति कार्यालय-तलवाड़ा रखा गया है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र बांसवाड़ा-164 हेतु दीपक सांखला तहसीलदार भू.अ. कार्यालय-बांसवाड़ा को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर व सेक्टर आवंटित कर मुख्यालय सर्किट हाउस बांसवाड़ा रखा गया है वहीं तहसीदार आबापुरा गुणवंतलाल माली का मुख्यालय भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आबापुरा, तहसीलदार छोटीसरवन श्रीमती रेखा देवी को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर व सेक्टरों का आवंटन कर मुख्यालय बालक छात्रावास घोड़ी तेजपुर रखा गया है। इसी तरह बागीदौरा-165 के लिए वी.सी. गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, तहसीलदार आनंदपुरी बेनीप्रसाद सरगरा और उपखंड मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट सज्जनगढ़ गोपाललाल बंजारा को एरिया मजिस्ट्रट नियुक्त कर व सेक्टरों को आवंटन का इनका मुख्यालय क्रमशः तहसील कार्यालय-बागीदौरा, तहसील कार्यालय-आनंदपुरी तथा तहसील कार्यालय-गांगड़तलाई रखा गया है और कुशलगढ़-166 विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार सज्जनगढ़ परमजीत सिंह भाटी तथा तहसीलदार कुशलगढ़ शंकरलाल मईड़ा को एरिया मजिस्ट्रेट व सेक्टरों का आवंटन कर इनका मुख्यालय क्रमशः उपखंड अधिकारी कार्यालय सज्जनगढ़ व उपखंड अधिकारी कार्यालय कुशलगढ़ रखा गया है।