Banswara-17 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-मुख्यमंत्री निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना में चयनित विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण
बासवाड़ा 17 दिसंबर। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खान्दूकॉलोनी बासवाड़ा में मुख्यमंत्री निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत सत्र 2023-24 में चयनित 16 छात्र-छात्राओं को निःःशुल्क टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद एवं एसडीएमसी सदस्य सेवालाल कलाल एव श्रीमती शालिनी जैन थी। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती माया सेमसन ने की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्साहवर्द्धन के साथ ही उच्च शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि के लिए इस प्रकार की योजनाओं का संचालन कर विद्यार्थियों का उत्साह बढाया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे इन टेबलेट के माध्यम से उच्च शिक्षा को अर्जित करने में उपयोग करे।
समारोह में सम्बोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती माया सेमसन ने कहा कि टेबलेट के वितरण से छात्रों से शिक्षा के लिए आत्मनिर्भर होने की प्रवृत्ति विकसित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अध्ययन के लिए आनलाईन सामग्री उपलब्ध है ऐसे में इसके अधिकाधिक उपयोग से शिक्षा के लक्ष्य को सहज ही अर्जित किया जा सकेगा।
समारोह में जीव विज्ञान के व्याख्याता जयदीप उपाध्याय, विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक श्री मुकेश यादव ने भी विचार व्यक्त किए। निःशुल्क टेबल वितरण योजना प्रभारी जनित द्विवेदी एवं हरिसिंह ने टेबलेट वितरण की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। समारोह का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती दक्षा उपाध्याय ने किया जबकि आभार प्रदर्शन भौतिक विज्ञान के व्याख्याता अभिजीत पारिक ने किया।
News-जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बांसवाड़ा 17 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नवादी समर्थ कौशल कार्यक्रम के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पाडोला आनंदपूरी, बांसवाड़ा में दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में 23 छात्रावास अधीक्षकों और अध्यापकों ने भाग लिया जिन्होंने जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम, जनजाति आश्रम में कैसे संचालित किया जाना है, डेमो सत्र के माध्यम से समझा। संवाद, समूह कार्य, समझौता वार्ता, समस्या समाधान, समानुभूति, स्वजागरूकता आदि कौशल जनजाति क्षेत्र के बच्चों में विकसित किए जाएंगे। 3 वर्षीय कार्यक्रम में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ गतिविधि आधारित जीवन कौशल शिक्षा से अपने व्यवहारिक जीवन में बदलाव को देख पाएंगे ।
प्रशिक्षण के अंतिम चरण में सभी छात्रावास अधीक्षकों ने आगामी कार्य योजना तैयार की। कार्यशाला का संचालन मास्टर ट्रेनर मोहम्मद इमरान और हरिमोहन के द्वारा किया गया। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक (क्लस्टर मैनेजर) साबिर मोहम्मद ने प्रशिक्षण में भाग लेकर छात्रावास अधीक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम संचालित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
News-राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज
समानान्तरण जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रसारण हरिदेव जोशी रंगमंच में
बांसवाड़ा 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में 17 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ’’ राज्य स्तरीय समारोह ’’ प्रस्तावित है, जिसके समानान्तर प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में इस कार्यक्रम का प्रसारण एवं आयोजन स्थानीय हरिदेव जोशी रंगमंच में किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयुक्त नगर परिषद बांसवाड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया और उन्हें निर्देश दिए गये हैं कि वे समस्त संबंधित विभागों से समन्वय एवं पर्यवेक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जारी आदेश में उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को हरिदेव जोशी रंगमंच स्थल पर पार्किंग, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, पंखे, माईक, साउण्ड, विडियो वॉल, जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों एवं भाग लेने वाले समस्त आगन्तुकों के लिए अल्पाहार, चाय-पानी की व्यवस्था, कार्यक्रम संबंधित बैनर, फ्लैक्स, वॉल पेपर, स्टेण्ड आदि लगवान एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करवाना और योजनाओं के समस्त लाभार्थियों को समारोह स्थल तक लाने व छोड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं वहीं उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को समाचार पत्रों प्रकाशन तथा अधीक्षण अभियंता अविविनि लि. को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया है।
News-राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने 2000 लोगों का दल रोडवेज बसों में सवार होकर रवाना
बांसवाड़ा 17 दिसंबर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले से 2000 लोगों का दल सोमवार को अलग-अलग रोडवेज बसों में जयपुर के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान जयपुर पर द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पॉकेट बुक, सफलता की कहानियां, ब्रोशर, कलैण्डर एवं कैरी बेग्स लोगों को यात्रा प्रारंभ होने से पूर्ण वितरित किये गये।