Banswara: भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की बैठक 18 जुलाई को
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (हरियाणा) द्वारा नियोजित समिति बांसवाड़ा की बैठक 18 जुलाई को
बांसवाड़ा। जिला कलक्टर के आदेश की अनुपालना में एसपीसीए एक्ट-1960 के अनुसार एवं भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (हरियाणा) द्वारा नियोजित समिति बांसवाड़ा की बैठक 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आहुत किया जाना निर्धारित किया गया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं पदेन सचिव जिला पशु क्रूरता निवारण समिति डॉ. विजय सिंह भाटी ने बताया कि बैठक में एजेण्डा अनुसार पशु क्रूरता निवारण एक्ट 1960 के तहत दर्ज मामलों, वध से बचाये गये पशुओं की सूचना, गत छह माह में जिले में आयोजित पशु मेलों की सूचना तथा अध्यक्ष (जिला कलक्टर) की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
News-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव जयपुर में 17 जुलाई को
जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण टीएडी हॉल में प्रातः 11 बजे से
बांसवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव केन्द्रीय गृह एवचं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे जयपुर में आयोजित हो रहा है। इसके अंतर्गत बांसवाड़ा जिले में भी जिला स्तरीय वर्चुअल सहकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद भी किया जाएगा।
तकनीकी सहायक एवं सहकारी निरीक्षक (कार्यकारी) सहकारी समितियां-बांसवाड़ा विवेकानंद ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण एवं आयोजन जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग सभागार (टीएडी हॉल) बांसवाड़ा में 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं।
News-लाईट्स 3.0 संबंधी प्रशिक्षण 22 जुलाई को
बांसवाड़ा। वर्तमान में न्याय विभाग के माध्यम से चल रहे लाईट्स 2.0 के नये संस्करण लाईट्स 3.0 को निर्मित कर परिचालन के लिए तैयार कर लिया गया है परिचालन से पूर्व इसमें किये गये संशोधनों एवं नवाचारों के संबंध में लाईट्स 3.0 हेतु एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई को अपरान्ह 3.00 बजे वीसी के माध्यम से किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने इस संबंध में समस्त लाईट्स प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालयों के लाईट्स पोर्टल से संबंधित कार्मिकों को जिला स्तरीय वी.सी. कक्ष के माध्यम से नियत तिथि व समय पर वी.सी. में भाग लेना सुनिश्चित करें।
News-सम्पर्क समाधान की जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को
बांसवाड़ा। सहकारिता विभाग द्वारा 17 जुलाई 2025 को समस्त जिलो में राज्य स्तरीय कार्यक्रम ’’सहकार एवं रोजगार उत्सव’’ का आयोजन होने के कारण सम्पर्क समाधान की जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 17 जुलाई 2025 के स्थान पर 18 जुलाई 2025 (शुकवार) को प्रातः 11.00 बजे डीओआईटी वीसी केन्द्र बांसवाड़ा में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगणों को जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण को अपने ब्लॉक के डीओआईटी वीसी केन्द्र में वी.सी. के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
बांसवाड़ा, 16 जुलाई। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी जिला परिषद कैलाश बारोडिया की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि तथा अन्य कार्यकारी एजेन्सियों के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया। आरंभ में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की उपायुक्त अरूणा डिंडोर ने मासिक बैठक आयोजन एवं एजेण्डे से बिन्दुओंवार अवगत कराया, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न निर्माणाधीन एवं निर्मित कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखते हुए समय पर निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और जो स्वीकृत कार्य आदिनांक तक किसी कारणवश प्रारंभ नहीं किये गये हैं एवं प्रारंभ होने की संभावना नहीं हो तो हस्तांतरित राशि पुनः लौटाई जाकर कार्य निरस्त करवाये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में वन विभाग के अतिरिक्त उपसंरक्षक अभिनव मालव, अधिशासी अभियंता सानिवि विरेन्द्र कुमार शाह, सहायक अभियंता नगर परिषद संजय फिलिप्स, विकास अधिकारी पंचायत समिति अरथुना बलवीर सिंह चौहान, पंचायत समिति छोटीसरवन भूपेन्द्र रावज, पंचायत समिति बागीदौरा/आनंदपुरी प्रभुलाल डामोर, पंचायत समिति तलवाड़ा के राकेश शर्मा, पंचायत समिति सज्जनगढ़ हितेन्द्र त्रिवेदी, पंचायत समिति कुशलगढ़ के सहायक अभियंता लाडजी कटारा, पं.स. गांगड़तलाई की अतिरिक्त विकास अधिकारी सुशीला पारगी, स्वच्छ विभाग के परियोजना अधिकारी बाबूलाल डामोर, पं.स. तलवाड़ा के सहायक अभियंता राकेश मीणा आदि बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में पंचायत समितियों के माध्यम से 374 कार्य एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सियों से 251 कार्य सहित कुल 625 कार्य संचालित हैं।