×

Banswara-18 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

बांसवाड़ा, 18 जुलाई। जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि पिछले रजिस्टर्ड 66 एवं 16 नए सहित कुल 82 परिवादों में से 26 को निस्तारण कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर इस संबंध में संबंधित विभागाधिकारियों को लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

News-समीक्षा बैठक आज

बांसवाड़ा, 18 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में संभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक 19 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे रखी गई है। उक्त बैठक में जिला कलक्टर सहित अतिरिक्त कलक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारीगणों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

News-डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी, उद्यम प्रोत्साहन योजना
बागीदौरा में जागरूकता शिविर आज

बांसवाड़ा, 18 जुलाई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी, उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022 अन्तर्गत 19 जुलाई को पंचायत समिति सभागार बागीदौरा में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी। 

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक ने बताया कि योजना में पात्रता के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। भागीदारी एवं एलएलपी फर्म्स, सरकारी समिति एवं कम्पनी के मामलों में आवेदक संस्थान में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्तियों का 51 प्रतिशत अथवा अधिक स्वामित्व होना चाहिए। योजनान्तर्गत अधिकतम ऋण विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड, सेवा क्षेत्र में 5 करोड एवं व्यापार क्षेत्र में 1 करोड रूपये तक ऋण एवं 25 लाख रूपये से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 25 लाख से 5 करोड रूपये तक 7 प्रतिशत एवं 5 करोड से 10 करोड रूपये तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है साथ ही परियोजना लागत की 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपये मे से जो भी कम हो तक मार्जिन मनी अनुदान भी देय है।

News-जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का किया आह्वान

बांसवाड़ा, 18 जुलाई। ’’ एक पेड़ मां के नाम ’’ से प्ररित सघन वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत ढालर में पंचायत समिति परिसर गांगड़तलाई में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे तापमान में कमी आएगी और वर्षा में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखें। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. यादव, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, विकास अधिकारी सहित प्रधान, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण का संरक्षण करने की बात कही।