×

बांसवाड़ा-19 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिन समावेशी वॉकथॉन का आयोजन

बांसवाड़ा, 19 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका तृतीय दिवस समावेशी वॉकथॉन के रूप में मनाया गया। जिसमें सर्विस वोटर, नर्सिंग कर्मचारी एवं नर्सिंग प्रशिक्षु को शामिल किया गया।

स्वीप प्रभारी प्रितेश अधिकारी ने बताया की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशन में जिला स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा जिला मुख्यालय पर समावेशी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। विवेकानंद सर्किल पर उपस्थित सभी आमजन को अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाई गई बाद में रैली के रूप में नूतन स्कूल से गुजरते हुए हेमू चौराहा तक पहुंची। मार्ग में मतदान की प्रेरणा देने वाले गीतों के माध्यम से मतदान दिवस 26 अप्रेल-2024 को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की गई। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी गई जिसमें सक्षम, सी -विजिल, वोटर हेल्पलाइन आदि शामिल है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. एच.एल. ताबियार, आरसीएचओ डॉ. दिनेश भाभोर, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के हितेंद्र भट्ट, मयंक पंड्या, नीलेश जोशी, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के महेंद्र सोमपुरा, यशराज सिंह चारण, जितेंद्र जोशी, दिनेश डामोर, गीता मीणा, सरिता एवं स्वीप प्रकोष्ठ के इंद्रजीत सिंह, कवित्त भट्ट, आशीष सैकड़ा कुशाग्र जोशी, कल्पेश व्यास आदि उपस्थित रहे।

News-सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैंड़ वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा का आयोजन

बांसवाड़ा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैंड वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

जिला स्वीप प्रभारी प्रितेश अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें श्रमिक वर्ग और दहाडी मजदूरांे को अनिवार्य व निष्पक्ष मतदान कि शपथ दिलवाई गई।

इसी के तहत पंचायत समिति तलवाड़ा की ग्राम पंचायत बोरवट में ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती दामिनी जोशी द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई। इसी दौरान कनिष्ठ सहायक जगदीश व्यास व जशोदा खांट उपस्थित रहे।

इसी क्रम में टामटिया में भी सहायक विकास अधिकारी राकेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में मनरेगा श्रमिको को अनिवार्य व निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रमेश यादव, कनिष्ठ सहायक महेंद्र पंचाल उपस्थित रहे। साथ ही सी-विजिल एप, सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप एवं मतदाता पहचान पत्र न होने पर अन्य 12 फोटो युक्त दस्तावेजों का उपयोग कर मतदान करने की जानकारी दी।