Banswara-19 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-राज्यपाल 20 को बांसवाड़ा आएंगे
बांसवाड़ा, 18 सितम्बर। प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय 20 सितम्बर को बांसवाड़ा आएंगे। इस दौरान राज्यपाल मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के कोटिल्य शोध भवन, स्वामी विवेकानंद छात्र कल्याण भवन का शिलान्यास एवं ’’भविष्य का भारत एवं हमारा योगदान’’ विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 20 से 21 सितम्बर-2024 को बांसवाड़ा, उदयपुर एवं शिर्डी अहमदनगर (महाराष्ट्र) यात्रा के तहत 20 सितम्बर को प्रातः 07.15 बजे स्टेट हैंगर, जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर प्रातः 7.25 स्टेट हैंगर जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे जहां से प्रातः 7.30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे गोविन्द गुरू कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपैड पर पहुंचेगे तथा 9.10 बजे गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान कर 9.20 बजे गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा पहुंचेंगे और 9.30 बजे से राज्यपाल महोदय कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय में प्रातः 11 बजे से 11.45 बजे तक आरक्षित समय रहकर मध्यान्ह 12.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के कोटिल्य शोध भवन, स्वामी विवेकानंद छात्र कल्याण भवन का शिलान्यास एवं ’’भविष्य का भारत एवं हमारा योगदान’’ विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद मध्यान्ह भोज एवं आरक्षित समय रहकर अपरान्ह 01.30 बजे सर्किट हाउस बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर 1.40 बजे सर्किट हाउस जाएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल अपरान्ह 3.05 बजे एकलव्य जनजातीय छात्रावास, लोधा के लिए प्रस्थान कर 3.30 बजे वहां पहुंचेंगे तथा 3.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक राजस्थान भारत स्काउट व गाइड द्वारा आयोजित 5वें राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। उसके बाद वे सायं 4.35 बजे गोविन्द गुरू कॉलेज स्थित हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 4.55 बजे राजकीय हेलीकोप्टर द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।