Banswara:कांस्टेबल पदों पर रिव्यू में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News:कानि.(सामान्य ड्यूटी) टीएसपी के रिक्त पदों पर रिव्यू में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
बांसवाड़ा, 2 अप्रैल। पुलिस मुख्यालय, राजस्थान-जयपुर की विज्ञप्ति एवं संशेघित विज्ञप्ति द्वारा जिला बांसवाड़ा की कानि. भर्ती-2023 (टीएसपी) के अन्तर्गत कानि. सामान्य ड्यूटी के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों में से नियुक्ति के अनिच्छुक/अन्यत्र नियोजन एवं अन्य कारणों से रिक्त रहे पदों के भरे जाने हेतु रिव्यू की कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान, जयपुर के आदेश द्वारा पूर्व में गठित चयन बोर्ड को अधिकृत करने पर निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज, उदयपुर (अध्यक्ष चयन बोर्ड) के पत्र द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 29 मार्च-2025 को रिव्यू बोर्ड की मिटिंग आयोजित कर संशोधित रिव्यू सूची तैयार की जाकर अनुमोदन हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर की प्रेषित की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान, जयपुर के पत्र द्वारा रिव्यू चयन सूची के अनुमोदन करने पर रिक्त पदों पर वरियता अनुसार 2 अभ्यर्थियों को कानि. (सामान्य ड्यूटी) पद पर नियुक्ति प्रदान करने हेतु रिव्यू चयन सूची पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि चयन सूची विभागीय वेबसाईट https://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जा रही एवं कार्यालय हाजा के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है। परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में पूर्ण रूप से सावधानी बती गई है, फिर भी कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बांसवाड़ा की सूचना को अधिकृत माना जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों एवं विशेष योग्यता पत्रों आदि दस्तावेज सत्यापन हेतु समस्त वर्णित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।