{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara: संभागीय आयुक्त ने किया एमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण

व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

 

बांसवाड़ा 21 मार्च 2025 । संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने गुरुवार शाम को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। संभागीय आयुक्त ने विभिन्न वार्डाे, अस्थि विभाग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग, कुपोषण उपचार केंद्र, एनआरसी वार्ड, बर्न रूम आदि का निरीक्षण भी किया तथा साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, उपखंड अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।