×

बांसवाड़ा-22 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-मतदाता जागरूकता एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने कार्यक्रम आज से

बांसवाड़ा। मुुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए निर्धारित तिथि 22 अप्रेल सोमवार से प्रारंभ होंगे जो 24 अप्रेल तक चलेंगे।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रेल को प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान एवं विभिन्न चौराहों आदि पर मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम संभाग बांसवाड़ा की समस्त ग्राम पंचातों, पंचायत समिति, उपखंड स्तर, नगर परिषद् एवं जिला मुख्यालय शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में होंगे। वहीं 23 अप्रेल को प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक ’’ हम नाचेंगे, मतदान करने जाएंगे ’’ गीत की थीम पर नृत्य के माध्यम से मतदान संदेश दिए जाएंगे, जिसमें संभाग बांसवाड़ा की समस्त ग्राम पंचातों, पंचायत समिति, उपखंड स्तर, नगर परिषद् एवं जिला मुख्यालय शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान, खेल मैदान और विभिन्न चौराहों पर आयोजित होगें। 

इसी प्रकार 24 अप्रेल को प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ’’ घर-घर पीले चावल ’’ मतदान के लिए निमंत्रण एवं मनुहार कार्यक्रम आयोजित होगा वहीं इसी दिन 12.30 बजे से कार्य समाप्ति तक संभाग बांसवाड़ा की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति, उपखंड स्तर, नगर परिषद् एवं जिला मुख्यालय शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए निमंत्रण पश्चात शपथ दिलाई जाएगी तथा 24 अप्रेल को ही सायं 4.30 बजे से कार्य समाप्ति तक संभाग बांसवाड़ा की समस्त ग्राम पंचयतं, पंचायत समिति, उपखंड स्तर, नगर परिषद् एवं जिला मुख्यालय शहरी क्षेत्र मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए वाहन चालक का लाईसेंस व हेलमेट अनिवार्य होगा।

जारी आदेश में उक्त समस्त कार्यक्रमों की सफल क्रियान्विति के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, कुल सचिव गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय-बांसवाड़ा, समस्त उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डूंगरपुर व प्रतापगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, संभाग के सभी जिलों के जिला खेल अधिकारी, संभाग के सभी जिलों के सी.ओ. स्काउट/गाइड, संभाग के सभी जिलों के परियोजना अधिकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, संभाग के जिलों के उपनिदेशक महिला एवं बाल विचकास विभाग, संभाग के जिलों के डीपीएम राजीविका व डीडीएम, दुग्ध समितियां, संभाग के जिलों के प्रभारी अधिकारी एनवाईके व प्रभारी अधिकारी एनसीसी/एनएसएस कॉलेज/स्कूल को कार्यों का आवंटन कर प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है।