Banswara-23 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
News-जनजाति विकास में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वालों को आदि गौरव सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर
बांसवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा जनजाति विकास में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य के लिए आदि गौरव सम्मान के तहत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर तक है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार तीन श्रेणी यथा आदि रत्न गौरव सम्मान के अन्तर्गत खेल, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति तथा विज्ञान तकनीकी आजीविका आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उक्त प्रत्येक क्षेत्र में 1 अनुसूचित जनजाति वर्ग का पुरूष तथा 1 अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला (कुल 8) को 20 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार आदि सेवा गौरव सम्मान के तहत व्यक्ति, पंचायतीराज संस्थाएं, गैर सरकारी/स्वैच्छिक संगठन तथा समुदाय आधारित समूह/संगठन द्वारा जनजाति लोगो के लिए की गई अनुकरणीय कार्य हेतु 4 पुरस्कार प्रत्येक 25 हजार रूपए, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी तथा आदि ग्रामोत्थान गौरव सम्मान के तहत अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान देने में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली 10 ग्राम पंचायतों हेतु 1 लाख रूपए प्रति ग्राम पंचायत, 5 पंचायत समितियों हेतु 2 लाख रूपए प्रति पंचायत समिति, 1 जिला परिषद को 5 लाख रूपए तथा 1 प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार आवेदन संबंधित जिले के जिला कलक्टर को 23 सितम्बर-2024 सायं 6.00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित जिला कलक्टर कार्यालय तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की वेबसाईट www.tad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।