×

Banswara-24 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-घाटोल शिविर में 1569 परिवेदनाएं निस्तारित 

बांसवाड़ा, 23 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिलेभर में चलाए जा रहे प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले की घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से प्राप्त 1724 परिवेदनाओं में से 1569 का हाथो-हाथ निस्तारण किया गया।

विकास अधिकारी पंचायत समिति घाटोल ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल की मुडासेल ग्राम पंचायत में प्राप्त 16 में से 15 परिवेदनाओं, कडवा आमरी में 139 में से सभी 139, सेनावासा में 143 में से 134, छोटी पडाल में 91 में से 75, गनोड़ा में 281 में से 267, दौलतसिंह का गड़ा में 68 में से 57, नागवाला में 51 में से 51, मोटाटाण्डा में 195 में से 169, डूंगरिया में 21 में से 21, पड़ौली राठौड़ में 324 में से 308, ठिकरिया चन्द्रावत में 101 में से 91, घाटोल में 121 में से 119 तथा गोरछा में 173 में से 123 परिवेदनाओं का हाथो-हाथ निस्तारण किया गया।