बांसवाड़ा-24 जून 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्युटर पर टंकण परीक्षा 28 को
बांसवाड़ा 24 जून। कार्मिक विभाग के परिपत्र में प्रदत्त निर्देशानुसार मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की कम्प्युटर टंकण परीक्षा का आयोजन भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राज. जयपुर के बजाय जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक ने बताया कि परिपत्र में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में टंकण परीक्षा हेतु आवेदन पत्र इस कार्यालय में प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी परीक्षाएं 28 जून-2024 को प्रातः 10.30 बजे राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, लोधा के कम्प्युटर लेब में आयोजित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रार गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय को कहा है कि वे अपने स्तर पर उक्त तिथि को निर्धारित समयावधि में परीक्षा आयोजन हेतु महाविद्यालय की कम्प्युटर लेब खुलवाने एवं उक्त कम्प्युटरों पर नेट कनेक्टिविटी सुचारू रखने हेतु प्राचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, लोधा को निर्देशित करें तथा कम्प्युटर लेब से जुड़े कार्मिक/चश्रेक की उपलब्धता सुनिश्चित करें।