Banswara: गणेश चतुर्थी पर्व हेतु अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारियां
News-गणेश चतुर्थी पर्व हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारियां
बांसवाडा। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर गणेश मंदिरों में परम्परागत आयोजनों, कार्यक्रमों के अंतर्गत गणेश मूर्ति, पंडाल, मंडल आदि स्थापित किये जाने के साथ 10 दिवसीय पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, गरबा, डांडिया नृत्य आदि कार्यक्रमों के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर में गणेश मूर्ति, पंडाल, मंडल आदि स्थापित स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बन तैनात करवाने, नगर में पर्याप्त ट्राफिक व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु कहा गया है साथ ही आदेश प्रसारित कर सभी उत्तरदायी कार्मिक/अधिकारियों की सूची मय मोबाइल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।
इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद को सम्पूर्ण शहर में सफाई, आवारा पशुओं को रोकने, गणेश मूर्ति, पंडाल, मंडल आदि स्थापित स्थलों के मार्ग सही करवाने तथा नालियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा इस संबंध में आदेश प्रसारित कर सभी उत्तरदायी कार्मिक अधिकारियों की सूची जिला कलक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने आदेशित किया है
वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम को स्थापित स्थल मार्गों में आने वाले बिजली के तारों को ठीक करवाने व विद्युत आपूर्ति नियमित रखने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग को गणेश चतुर्थी मूर्ति, पंडाल, मंडल आदि स्थापित स्थलों के मार्गों में पानी के लिकेज ठीक करवाने के साथ नगर में पेयजल की समुचित आपूर्ति रखने के निर्देश दिये गये तथा इस संबध में आदेश प्रसारित कर सभी उत्तरदायी कार्मिकों, अधिकारियों की सूची मय मोबाइल नंबर न्याय अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
News-गणेश चतुर्थी एवं दुर्गापूजा महोत्सवों के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों के उपयोग के संबंध में जारी गाईडलाइन
बांसवाडा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने समस्त उपखंड अधिकारियों, आयुक्त नगर परिषद, नगरपालिका कुशलगढ़ एवं गढ़ी-परतापुर के अधिशाषी अधिकारी तथा समस्त विकास अधिकारियों को गणेश चतुर्थी एवं दुर्गापूजा महोत्सवों के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिसर से निर्मित मूर्तियों के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिबूनल के आदेशों, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जारी गाईडलाइन एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इस संबंध में जारी पत्रों की प्रति उक्त समस्त अधिकारियों को भिजवाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।