Banswara-26 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-तहसीलदार ने क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
बांसवाड़ा, 26 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशों की पालना में तहसीलदार बांसवाड़ा ने शुक्रवार को राउमा विद्यालय पाडीकला का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां पोषाहार में अनाज सामग्री में गेहूं एवं चावल के भण्डारण का स्टॉक रजिस्टर सुचारू रूप से संधारित किया जाना पाया गया वहीं व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई।
इस मौके पर तहसीलदार ने कक्षा-कक्षों का अवलोकन भी किया छतों से कुछ जगह पानी टपकने पर प्रधानाचार्य को ठीक करवाने ग्राम पंचायत से तत्काल मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से पोषाहार एवं नियमित अध्ययन कार्य की समीक्षा भी की। साथ ही ग्राम पंचायत पाडीकला का भी निरीक्षण किया जहां कोई कार्मिक मौके पर उपस्थित नहीं पाया गया एवं भवन पर ताला लगा मिला। पटवारी हल्का पाडीकला द्वारा दूरभाष से साधनेण् पर कार्मिक द्वारा कोई भी प्रति उत्तर नहीं दिया गया, जिसके पश्चात तहसीलदार बांसवाड़ा द्वारा कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। इसके अलावा तहसीलदार द्वारा राउमा विद्यालय सुरवानिया का भी निरीक्षण किया गया, जहां पोषाहार प्रभारी द्वारा पोषाहार का रिकार्ड संधारित किया जाना पाया गया एवं पोषाहार उन्होंने भण्डार में सफाई हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत बोरवट एवं भू-अभिलेख निरीक्षक बोरवट का निरीक्षण किया गया जहां रिकार्ड संधारित पाया गया। इस मौके पर उन्होंने बारिश में किसी भी आपातकालीन घटना के निस्तारण हेतु ग्राम सचिव एवं भू-अभिलेख निरीक्षक बोरवट को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक मनन रावल, यश पंड्या, भू-अभिलेख निरीक्षक राकेश रावत, बोरवट पटवारी कमलेश मीणा व पाडीकला पटवारी गुलाब सिंह उपस्थित रहे।
News-शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान को लेकर सख्त जांच जारी
बांसवाड़ा, 26 जुलाई। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान को लेकर सख्त जांच जारी है। खाद्य सुरक्षा की टीम जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देेशन में लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मिलावटखोरों पर सख्ती बरती जा रही है।
इसी अनुपालना में खाद्य औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जिले में चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ उम्मेदमल टेलर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 11 सैंपल लेकर जांच के लिए लेब में भेजे है। उन्होंने बताया कि धनिया पाउडर गोल्ड, चंबल फ्रेश रिफाइंड सोयाबीन तेल, देशी घी परम प्रीमियम, बंसल का हल्दी पाउडर, लूज उड़द दाल, गोल्ड चाय, पारले कंपनी के बिस्किट ब्रुबोन, इंम्पेरियल टोस्ट, बिगर ऑरेंज बाइट, बेसन और तुकंति के सैंपल लेकर लेब में भेजे है।
यदि जांच में गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित फर्म पर कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सिंटेक्स मिल औद्योगिक क्षेत्र में भी निरीक्षण किया। यहां पर बने कैंटिन के लाइसेंस की जांच की। साथ ही यहा पर भी तेजा लाल मिर्ची पाउडर, रोयल चना के सैंपल लिए है। हालांकि यहां पर साफ-सफाई अच्छी मिली।
News-विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह शनिवार को
बांसवाड़ा, 26 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को सुबह 11 बजे होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि विश्वजनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में परिवार कल्याण में बेहतर कार्य करने वाले संस्थान और कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि 30 जनों का सम्मान जिलास्तरीय समारोह में होगा। टीएडी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किए कार्यों की सराहना होगी। उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण में इस वर्ष जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इससे पहले भी एक बार पहले और एक बार दूसरे स्थान पर जिला रह चुका है। राज्यस्तर पर सम्मान के बाद अब जिलास्तर पर बेहतर परिणाम देने वाले कार्मिकों और संस्थानों का शनिवार को नवाजा जाएगा।
इनका होगा सम्मान
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि मोबाइलेजशन पखवाड़ा और सेवा प्रदाता पखवाड़ा चिकित्सा विभाग की ओर से मनाया गया है। इस दौरान और वर्षभर परिवार कल्याण में बेहतर काम करने वाले संस्थान पंचायत समिति गढ़ी, महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा, छोटी सरवन सीएचसी, सेनावासा पीएचसी सहित गणाउ, देवदा, वखतपुरा, बारी, अडोर, खून्दनीहाला, वालावाड़ा, सरोना और मोटी टिम्बी ग्राम पंचायत का सम्मान होगा।
इसी प्रकार 2 बच्चों पर नसबंदी करवाने में श्रेष्ठ कार्य करने पर खांदू कॉलोनी में कार्यररत एएनएम लीला भटट, चंदूजी का गढ़ा से जसेना और आंजना से मंजु चौधरी का सम्मान किया जाएगा। श्रेष्ठ कार्य करने पर हाउसिंग बॉर्ड की आशा सपना कोटवाडि़या, जौलाना से रेखा डाबी और छायनबड़ी से नर्मदा का सम्मान किया जाएगा। नसबंदी में प्रथम रहने पर तलवाड़ा, दूसरे स्थान पर छोटी सरवन और तीसरे स्थान पर घाटोल ब्लॉक का सम्मान होगा। पीपीआई यूडी मे प्रथम रहने पर गढ़ी-परतापुर, दूसरे स्थान पर सज्जनगढ़ और तीसरे स्थान पर घाटोल ब्लॉक को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से नवाजा जाएगा। इसी प्रकार अंतरा इंजेक्टेबल के लिए प्रथम, द्धितीय और तृतीय क्रमशः आनंदपुरी, अरथूना और गढ़ी-परतापुर ब्लॉक का सम्मान होगा। इसके अलावा नसबंदी में सहयोग करने वाली संस्थान एफआरएचएस और डेटा मॉनिटरिंग के लिए सहायक सांख्यिक अधिकारी मुकेश पटेल को नवाजा जाएगा।
News-लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश
बांसवाड़ा, 26 जुलाई। राज्य के जन अभियोग निराकरण विभाग (सम्पर्क पोर्टल) के विशिष्ठ शासन सचिव हरि मोहन मीना ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 3 माह से अधिक समय के लंबित परिवादों के लंबित होने को गंभीरता से लिया है और प्रकरणों का 7 दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, समस्त जिला/ब्लॉक अधिकारियों तथा विकास अधिकारीगणों को विशिष्ट शासन सचिव द्वारा उक्त आशय का पत्र भिजवाते हुए 3 माह से लंबित समस्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।