Banswara-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 
banswara

News-ज़िले में सर्वाधिक वर्षा बागीदौरा में 

बांसवाड़ा ज़िले में आज सुबह आठ बजे तक ज़िले के विभिन्न हिस्सों में वर्षा का दौर जारी है।  ज़िले में सर्वाधिक वर्षा बागीदौरा मने जबकि सबसे कम घाटोल में दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा शहर में 33 मिलीमीटर, केसरपुर में 30 मिलीमीटर, दानपुर में 26 मिलीमीटर, घाटोल में 18 मिलीमीटर, भूंगड़ा में 48 मिलीमीटर, जगपुरा में 20 मिलीमीटर, गढ़ी में 82 मिलीमीटर, लोहारिया में 91 मिलीमीटर, अरथूना में 106 मिलीमीटर, बागीदौरा में 202 मिलीमीटर, शेरगढ़ में 165 मिलीमीटर, सल्लोपाट में 167 मिलीमीटर, कुशलगढ़ में 88 मिलीमीटर, सज्जनगढ़ में 100 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।